राजस्थान: डीजे को लेकर ग्रामीणों ने रोकी दलित परिवार की बिंदोरी, परिजनों की पिटाई का आरोप

राजस्थान: डीजे को लेकर ग्रामीणों ने रोकी दलित परिवार की बिंदोरी, परिजनों की पिटाई का आरोप
Published on

राजस्थान। चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के दुगार गांव में मंगलवार की रात दलित परिवार की बिंदोरी को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रोकने जाने का मामला सामने आया है. जब दलित परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो ग्रामीणों ने कथित रूप से दलित परिवार के घर की महिलाओं समेत बच्चों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए और कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ज़िसमें 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

क्या है पूरा मामला?

चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के दुगार गांव में दलित रतन लाल सालवी के पुत्र की बिंदौरी निकल रही थी. ज़िसको लेकर गांव के कथित जातिवादी लोगों ने विरोध जताया, और बिंदौरी में बजाए जा रहे डीजे को बंद करवाया. आरोप है कि, तीन बार बिंदोरी को रोकाने की कोशिश की गई.

पीड़ित बताते हैं कि, जब वह लोग मामले की शिकायत करने पारसोली पुलिस थाने में गए तो बिंदौरी को रोकने वाले जातिवादी लोगों ने दलित परिवार के घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि, लाठी-डंडों और पत्थर से घर मौजूद महिला, पुरुषों और बच्चों को घायल कर दिया. पीड़ित रतनलाल सालवी बताते हैं कि, "इसी दौरान उन लोगों ने परिवार की महिलाओं को जातिसूचक और गंदी गालियां भी दी."

डीजे की वजह से शुरू हुआ विवाद!

विवाद का असली कारण बताते हुए रतनलाल सालवी कहते हैं कि, 8 मई को गांव में बिंदौरी निकलनी थी ज़िसमें आरोपी रतनलाल मीणा का डीजे बुक किया गया था. लेकिन उसी दिन गांव में किसी की मौत हो जाने के कारण बिंदौरी नहीं निकाली. 10 मई को जब बिंदौरी निकालने के लिए डीजे लाने को कहा तो उन्होनें डीजे कहीं और के लिए बुक होने की बात कही. इसके बाद पीड़ित रतनलाल सालवी ने दूसरा डीजे मंगवा बिंदौरी निकालना शुरू किया. इसी को लेकर आरोपी ने वहां उसके अलावा किसी और का डीजे बजाने से मना किया और तय की गई रकम का आधा रूपिया माँगा. लेकिन जब पीड़ित ने देने से मना किया तो मामला ज्यादा बढ़ गया, और जब इसकी शिकायत करने थाने पहुँचे तो आरोपी ने 15-20 स्थानीय लोगों के साथ पीड़ित के घर आकर परिजनों से मारपीट शुरू कर दी.

14 लोगों पर मामला दर्ज

घटना को लेकर थाना पारसोली ने बताया कि मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. ज़िसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है. मामले की पूर्ण जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com