राजस्थान: दौसा में दो महीने से लापता युवती का शव पहाड़ों में मिला, परिवार का आरोप पुलिस ने नहीं कि कोई गिरफ्तारी

Rajasthan girl body found on hill
Rajasthan girl body found on hill
Published on

संवाददाता, बबीता गौतम

दौसाः राजस्थान के दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में करीब दो महीने से लापता युवती का पहाड़ में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहाड़ में मिला शव नरकंकाल की स्थिति में था। जिसकी जानकारी एक बकरी चरवाहे ने मृतक युवती के परिजनों को दी थी. इस मामले की जानकारी मिलते ही परिजन पुलिस के पास गए. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में किया.

द मूकनायक ने जब इस पूरे मामले को लेकर परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि किस तरह से बकरी चरवाहे ने शव की बात उनको बतायी. "उस दिन इतवार का दिन था, मेरे पिता की तबीयत खराब थी को मैं अपनी बकरिया चरवाने पहाड़ पर गया था. जब मैं बकरिया लेकर ऊपर गया था तो मुझे दूर से चुन्नी दिखी तो मैं उसके पास गया. तो मैंने घरवालों को सूचित किया और परिवार वालों ने फिर वहां जाकर देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी."

इस पूरे मामले पर मृतिका लड़की के भाई ने द मूकनायक को बताया कि, "29 सिंतबर को हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी दो महीने तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई सुनवाई की गई. दो महीने से हमने शक के दायरे में बुबल पुत्र जय सिंह के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस बात पर कोई कार्यवाही नहीं की थी. जिसका नाम मैंने पुलिस को दिया था उसने मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था कुछ समय पहले जिसको लेकर मैंने पुलिस में भी शिकायत दी थी. उस वक्त पुलिस ने दोनों को समझा कर छोड़ दिया था, 29 तारीख 11 महीने में उसकी डेडबॉडी मिली उसका एक हाथ टूटा हुआ था साथ ही उसका पैर भी टूटा हुआ था और एक पैर पर हल्का सा मांस लिपटा हुआ था."

मृतिका के भाई ने कहा कि पुलिस ने हमसे ही शव को उठवाया था साथ ही वह पहाड़ पर भी नहीं चढ़ी थी हम ही किसी तरह रस्सी के सहारे ऊपर तक गए थे. वहीं अब इतना वक्त हो गया है किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हई है साथ ही मेडिकल भी नहीं हुआ है. हमें अपनी बहन के लिए न्याय चाहिए.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com