राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित

मामला राजस्थान के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां नाबालिग बेटी के किडनैप का मामला सामने आया. इस मामले में नाबालिग बेटी के पिता ने 21 सितंबर को रामगढ़ थाने पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित
User D
Published on

राजस्थान। रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बेटी के किडनैप का मामला सामने आया. इस मामले में नाबालिग बेटी के पिता ने 21 सितंबर को रामगढ़ थाने पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मीडिया रिपोर्ट में बताया कि 20 सितंबर को अपने बेटे और पत्नी के साथ सुबह बाजरे की कटाई की मजदूरी पर तीनों गए थे. गांव का एक आदतन अपराधी युवक विनोद कुमार उनके घर में घुसकर उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया. साथ ही घर में रखें 37 हजार की नगदी और कीमती आभूषण चोरी कर ले गया.

पुलिस ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपहरण व चोरी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन मुकदमे को दर्ज हुए 3 दिन हो जाने के बाद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला. तो मंगलवार को पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई के पास पहुंचा था. डीएसपी से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन बुधवार को दोपहर बाद रामगढ़ विधानसभा के भीम आर्मी व दलित समाज के सैकड़ो लोग इसी मामले को लेकर रामगढ़ नगर पालिका में इकट्ठे हुए. लेकिन जांच अधिकारी रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई जयपुर कोर्ट की एविडेंस पर गए थे. इसलिए नारेबाजी करते हुए रामगढ़ थाने पहुंचे और थाने में धरने प्रदर्शन पर बैठ गए. 

थानाधिकारी सवाई सिंह के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ. थानाधिकारी सवाई सिंह ने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. जाटव समाज के नेता पूर्व सरपंच महेंद्र कृष्णन ने बताया कि दलित नाबालिक बेटी का अपहरण कर लिया गया. लेकिन मुकदमे को दर्ज हुए चार दिन हो चुके हैं. पुलिस की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसलिए दलित समाज के सभी लोग इकट्ठा होकर थाने में पहुंचे और थानाधिकारी से मांग की कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाए. 

आरोपी युवक ने एक महीना पहले ही पीड़ित परिवार के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था. उस मुकदमे में भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. इसलिए आरोपी का हौसला बुलंद हो गया और उसने यह कृत्य किया है. साथी ही चेतावनी दी की यदि दो दिन के अंतराल में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तो मजबूरन दलित समाज को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा.

राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित
इंदौर और त्रिची के बाद IIM लखनऊ भी SC-ST-OBC फैकल्टी प्रतिनिधित्व में फेल! आरटीआई जवाब ने बढ़ाई चिंता
राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित
MP के PVTGs पर स्टडी रिपोर्ट: संवैधानिक अधिकारों से वंचित आदिवासी समुदाय खो रहे अपनी पहचान?
राजस्थान: नाबालिग बेटी का घर से अपहरण, कई दिनों बाद भी पुलिस ने हाथ कोई सुराग नहीं, दलित समाज आक्रोशित
कर्नाटक: कौन है ये दलित महिला जो 22 दिन से रोज़ कांग्रेस ऑफिस के बाहर दे रही धरना, क्या हैं मांग?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com