जयपुर। राजस्थान में दलित अत्याचार के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां अनुसूचित जाति के दो लोगों को इसलिए पीटा गया कि उनकी मोटरसाइकिल पर जय भीम लिखा था। इतना ही नहीं मारपीट के बाद आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने व गांव में किसी को बताने पर गांव में रिश्तेदारों के घरों को जलाने तक की एलानिया धमकी दी।
आरोपियों ने यहां तक कहा कि मोटरसाइकिल पर लिखा भीम हटा लो। इसके बाद अब दोबारा इस इलाके में नजर आए तो जीवित वापस नहीं जाने देंगे। घटना के बाद पीड़ित ने नाचना पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दी है। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं की। द मूकनायक ने सम्बन्धित थाना पुलिस से कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो पुलिस ने हनुमान जयंती की ड्यूटी में व्यस्त होने की बात कहते हुए कहा कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
पीड़ित पनाराम पुत्र ताजाराम मेघवाल निवासी रानेटी तहसील बाप, जिला जोधपुर ने गत बुधवार को जैसलमेर जिले के नाचना पुलिस थाने लिखित तहरीर देकर बताया कि 5 अप्रैल की शाम 5 से साढ़े पांच बजे के लगभग वह अपने भतीजे दीनाराम पुत्र भोमाराम मेघवाल के साथ दिधू में तनोटराय देवी के मंदिर में दर्शन करने आया था।
मन्दिर में देवी के दर्शन कर प्रसादी चढ़ाने के बाद प्रार्थी तनाराम भतीजे दीनाराम मेघवाल के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मामा के यहां दिधू की एक की ढाणी में जा रहे थे। इस दौरान पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तनेराय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बारडाणा, भोमसिंह पुत्र खेत सिंह, समदर सिंह पुत्र कानसिंह, हुकम सिंह पुत्र भेरूसिंह निवासी दीधू थाना नाचना जैसलमेर आए। आरोपियों ने जाति सूचक गालियां दीं। सिर व कान पर हेलमेट की चोट मारी। इससे सुनाई नहीं दे रहा है। इस दौरान आरोपियों को मारपीट करता देख वहां रमणाराम, लछमराम पुत्र गणपतराम रूपराम पुत्र सांगाराम आरोपियों के पांव पकड़ कर व हाथ जोड़ कर उन्हें बचाया, लेकिन यह लोग नहीं माने।
"इस दौरान जालम सिंह पुत्र कानसिंह ने आकर कहा कि अगर थाने में शिकायत की या गांव में किसी से बताया तो तुम्हारे रिश्तेदार यहां रहते हैं उनके घर जला देंगे। तुम्हारी मोटरसाइकिल पर लिखा भीम हटा देना। दोबारा इस गांव में आये तो जीवित नहीं जाने देंगे। जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि ऐसे को हम जूती की जगह रखते हैं," पीड़ित ने बताया।
नाचना पुलिस इंचार्ज अजीत सिंह ने द मूकनायक से कहा कि देर रात इस आशय की रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले की जांच वृत्ताधिकारी नाचना कर रहे हैं। आज हनुमान जयंती की ड्यूटी में हैं। जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.