बाड़मेर. राजस्थान में दलित उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक मामले में मूक-बधिर दलित युवती के साथ अज्ञात लोगों ने गैंग रेप किया है। दूसरा मामला सिरोही जिले का है जहां एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यही नहीं मारपीट के बाद दलित युवक को जबरदस्ती पेशाब भी पिलाई गई।
मूक बधिर दलित युवती के साथ गैंगरेप
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में खून से लथपथ मूक बधिर युवती को गुरुवार को परिजनों ने देर रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो परिजनों ने बताया कि शाम को करीब 4 बजे जब युवती बकरियां चराने के लिए गई थी। तभी एक सफेद गाड़ी सड़क के किनारे आकर रुकी। इसमें से करीबन दो-चार युवक उतरे, जिन्होंने युवती का रेप किया, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई।
देर शाम तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवती की तलाश की। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां युवती बेहोशी की हालात में पड़ी थी। गंभीर अवस्था में ही इशारों से युवती ने परिजनों को सब बताया।
पुलिस ने 4 टीमें बनाकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। रात हो जाने के कारण लोगों से खास जानकारी नहीं मिल पाई है। डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर बलात्कार की बात सामने आई है। मूक बधिर होने के कारण युवती द्वारा बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। एफएसएल टीम घटना स्थल पर है। डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।
सिरोही में दलित युवक को पिलाई यूरीन, वीडिया वायरल
सिरोही में कुछ दबंगों ने एक दलित युवक के साथ पहले मारपीट की और फिर जबरदस्ती उसे यूरीन पिला दी। इसके बाद युवक इतना डर गया कि वो कई दिन तक अपने घर में बंद रहा। परिजनों ने जब उसे समझाया तब जा कर उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
मामला सिरोही के कांडला राजमार्ग के रजवाड़ा ढाबे का है। पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर को मांडवा पुथा निवासी भरत कुमार ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था। युवक के अनुसार उसने रजवाड़ा ढाबे में लाइट फिटिंग का काम किया, लेकिन 20 दिन तक ढाबे के मालिकों ने उसे पैसे नहीं दिए। जब युवक पैसे मांगने पहुंचा तो उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और यूरीन पिलाकर जूते की माला पहना दी गई। इस दौरान बदमाशों के एक साथी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव का मामला है। पीडि़त युवक का मेहनताने का बिल था। पैसे मांगने गया तो पैसे नहीं दिए जाने की और उसके साथ दरिंदगी की शिकायत की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.