राजस्थान: जमीन हड़पने के लिए दलित परिवार पर जानलेवा हमला, समुदाय ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

समुदाय के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमे सभी 21 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और पीड़ितों को उचित चिकित्सा प्रदान करवाने की मांग की है।
राजस्थान: जमीन हड़पने के लिए दलित परिवार पर जानलेवा हमला, समुदाय ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
Published on

जोधपुर- जिले के ग्राम मैलाणा (हनुमान सागर) खेड़ापा तहसील बावड़ी के काश्तकार ताराराम पुत्र रुपाराम चमार (अनुसूचित जाति) और उनके परिवार पर 19 जुलाई को हमला किया गया। हमला करने वाले आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।

पुलिस द्वारा दर्ज मामले में बताया गया कि आरोपी एकराय होकर गोदारों की ढाणी मिन्डेली के शिवजी राम पुत्र भैराराम के नेतृत्व में हथियारों से लैस दो कैंपर गाड़ी और तीन ट्रैक्टर में सवार होकर आरोपियों ने ताराराम के खेत में घुसकर कातिलाना हमला किया। इस हमले में ताराराम के परिवार के सदस्य जगदीश, बाबूलाल, कपिल, जिमनी, पप्पू राम, शांति आदि को गंभीर चोटें आईं। जिमनी के आभूषण भी तोड़कर ले गए।

पीडित परिवार के पप्पूराम ने बताया कि फोन करने पर पुलिस आई और घायलों को बावड़ी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर रेफर किया गया . प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई लेकिन कुल्हाड़ी से घायलों की हालत बिगड़ने पर उक्त अस्पताल में जगदीश व बाबूलाल को भर्ती कराया गया

जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस थाना खेड़ापा ने FIR संख्या 163/2024 के तहत मामले की जांच शुरू की है और उप पुलिस अधीक्षक नगेंद्र कुमार को मामले की जिम्मेदारी दी गई है।

पीड़ितों का कहना है की MLC विभाग की अभिशंसा के अनुसार X-रे आदि जाँचें नहीं करवाई जा रही हैं और पीड़ितों पर अस्पताल से छुट्टी लेने के लिए दबाव डाला गया ।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी जानबूझकर इस मामले को रफादफा करने की कोशिश कर रहे हैं और उचित चिकित्सा व्यवस्था की भी कमी है।

समुदाय के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है जिसमे सभी 21 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और पीड़ितों को उचित चिकित्सा प्रदान करवाने की मांग की है। साथ ही दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार की जांच करके सख्त कार्रवाई की जाए।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com