राजस्थानः सार्वजनिक नल से पानी पीने पर दलित युवक का पैर और कन्धा तोड़ा,अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट में दर्ज की एफआईआर.
अस्पताल में भर्ती नरेश का इलाज चल रहा है.
अस्पताल में भर्ती नरेश का इलाज चल रहा है.तस्वीर- द मूकनायक
Published on

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले में एक दलित युवक को सार्वजनिक नल से पानी पीना उसकी जान के लिए मुसीबत बन गया। जातिवादी मानसिकता में चूर लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई की। आरोपियों ने दलित युवक को पीट-पीटकर उसके पैर और कंधे तोड़ डाले। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नीमझर गांव निवासी सीता द मूकनायक को बताती हैं-"मेरा बेटा नरेश खटीक 26 मई 2024 को शाम के लगभग 6:30 बजे के करीब गांव के पास ही हमारे खेत पर जा रहा था। रास्ते मे एक सार्वजनिक प्याउ पर नल से पानी के लिये रूकाऔर पानी पिया। इसी के कारण उसकी पिटाई कर दी गई।"

सीता आगे बताती हैं- "मेरे बेटा पानी पी ही रहा था कि गांव के ही रहने वाले विक्रमसिह और उसके दो पुत्र शक्ति सिह व संदीप सिह ने मेरे बेटे को पानी पीने से मना किया। उन्होंने मेरे बेटे से कहा- "खटीक नीच जात के तू यहां से पानी पी रहा है। सारा पानी गन्दा कर दिया।' यह कहते हुए उसने मेरे बेटे को पानी की बोतल में कीचड़ का पानी भरकर पिलाने की कोशिश की।"

सीता आगे कहती हैं- "जब मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मेरे पुत्र को लाठियों से बुरी तरह पीटा। जब वह बेहोश हो गया तो वह उसे रोड पर छोड़कर चले गए। फिर गांव के दिनेश खटीक ने हमे घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हम वहां पहुंचे और नरेश को लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ लेकर गए। डाक्टर ने हमें नरेश को हड्डी के डाक्टर के पास ले जाने का कहा।"

सीता आगे कहती हैं- "इसके बाद हम नरेश को स्तुति अस्पताल ढान की बावडी लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नरेश खटीक का पैर तीन जगह से टूटा है. जबकि कंधा और हाथ दो जगह से टूट गए हैं। कमर पर भी गंभीर चोटे आई हैं।'

इस मामले में पुलिस ने सीता की तहरीर पर तीनो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-323,341,34 व् एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1) (a) (r) (s) ,3(2)(va) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अस्पताल में भर्ती नरेश का इलाज चल रहा है.
दलित उत्पीड़न: होटल में कुर्सी पर बैठने पर युवक और बोतल से पानी पीने पर छात्र को पीटा
अस्पताल में भर्ती नरेश का इलाज चल रहा है.
यूपी: वाटर कूलर से पानी पीने पर दलित युवक की पिटाई, कहा- "टंकी अशुद्ध कर दी"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com