राजस्थान: पुरानी रंजिश में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

आरोपी जान से मारने की दे रहे थे धमकी, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई, लापरवाही आई सामने
राजस्थान: पुरानी रंजिश में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या
Published on

जयपुर। बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में एक दलित व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर से बकरियां चराने गए एक व्यक्ति पर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठियों व सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी के बाद गिराब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की सहायता से बाड़मेर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, गिराब निवासी कोजाराम पुत्र हरजी राम मेघवाल अपने घर से बकरियां चराने के लिए निकला था. इस दौरान उससे रंजिश रखने वाले उसी गांव के एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया और इलाज के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में कोजाराम ने दम तोड़ दिया.

मृतक कोजाराम ने एक महीने पहले ही इन आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकियां देने का गिराब थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसकी जांच चल रही है. पहले मृतक ने आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गिराब थाने में मामले दर्ज करवा रखे थे. जिसमें कई मामलों में चालान पेश हो रहा है और आरोपी जेल भी गये. उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मौका देखकर दलित कोजाराम पर हमला कर हत्या कर दी. फिलहाल गिराब थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

लोकल मीडिया के अनुसार, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का कहना है कि दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था और सुबह ही गिराब थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए मैं खुद मौके पर जा रहा हूं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पूर्व आरएलपी नेता उदाराम मेघवाल ने बताया कि अपराधी काफी समय से मृतक कोजाराम के परिवार को परेशान कर रहे थे। आज सुबह कोजाराम अपने मवेशियों को खेत में छोड़ने गया था तो एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठियों सरियों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पिता को बचाने आई छोटी बच्चियां से भी मारपीट की गई।

राजस्थान: पुरानी रंजिश में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या
पैरा वॉलीबॉल: दलित-आदिवासी बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com