राजस्थान: रेप कर दलित विवाहिता को केमिकल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत

बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र की घटना, धरने पर बैठे परिजन
राजस्थान: रेप कर दलित विवाहिता को केमिकल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत
Published on

बाड़मेर। राजस्थान से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक तीस वर्षीय दलित विवाहित महिला का घर में घुसकर रेप किया गया, उसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में गत गुरुवार को हुई थी। मृतिका के परिजनों के अनुसार सभी घरवाले काम पर गए थे और घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। मौके का फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया।

धरने पर बैठे परिजनों से बातचीत करते प्रशासनिक अधिकारी
धरने पर बैठे परिजनों से बातचीत करते प्रशासनिक अधिकारी

दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला पर कोई केमिकल डालकर आग लगा दी। आग लगने से महिला की हालत गंभीर हो गई। घरवाले महिला को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले आए जहां से उसे जोधपुर के एमजीएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहीं पर उसने 7 अप्रैल की रात दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि मृतिका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं।

दलित महिला की मौत से जिले का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने जोधपुर सहित कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटना के आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है। आरोपी महिला के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 302,376,326 तथा 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच के बाद एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।

राजस्थान: रेप कर दलित विवाहिता को केमिकल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत
राजस्थान: बलात्कार के बाद नाबालिग आदिवासी बेटी की हत्या, शव के टुकड़े कर खंडहर में फेंका

घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि "राजस्थान में बहन-बेटियों से बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही। हम राजस्थानियों ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे।"

शेखावत केवल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, "हैवानियत की शिकार हमारी इस बहन के स्वास्थ्य लाभ की भगवान से अंतर्मन से प्रार्थना है लेकिन गहलोत जी से सवाल है कि इन राक्षसों को रोकने के लिए आपने अब तक क्यों कुछ नहीं किया?"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com