अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में आठ साल के एक दलित बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि कथित ऊंची जाति के शख्स ने पानी की बाल्टी छूने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, उसने बच्चे के पिता और घरवालों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. पीड़ित बच्चे के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
घटना 31 मार्च की सुबह की है. शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े नौ बजे चौथी क्लास का बच्चा गांव के सरकारी स्कूल में लगे हैंडपंप से पानी पीने गया था. तभी पानी की बाल्टी छूने को लेकर उसकी पिटाई कर दी गई. पीड़ित बच्चे के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि स्कूल में एक हैंडपंप है जहां से गांव के सभी लोग पानी पीते हैं. आगे बताया,
मेरे बेटे ने पानी पीने के लिए बाल्टी को एक तरफ हटाने को कहा और उसे छू दिया. आरोपी ऊंची जाति का शख्स था. उसने मेरे बेटे को बेरहमी से पीटा. बच्चे की आवाज सुनकर स्कूल के पास से गुजर रहा मेरा एक रिश्तेदार मौके पर पहुंचा. उसने ही मुझे घटना की जानकारी दी.
बच्चे के पिता ने दावा किया कि वो आरोपी के घर भी गए. बोले कि आरोपी ने माफी मांगने की बजाय उनके और उनके परिवार के खिलाफ जातिवादी शब्दों का इस्तेमाल किया. आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया कि वो इस घटना के बारे में कुछ नहीं कर पाएंगे.
पिता ने बताया कि उनका बेटा अब स्कूल जाने से डरता है. बोले कि बच्चे ने शिकायत वापस लेने के लिए कह दिया है और उसे लगता है कि स्कूल जाने पर वो आदमी फिर से उसके साथ मारपीट करेगा. पीड़ित के पिता ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने की बात कही है.
मामले में SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. सर्किल इंस्पेक्टर सवाई सिंह ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है और अगर वो दोषी निकला तो कार्रवाई की जाएगी.
द मूकनायक को थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दलित छात्र का तहरीर देकर हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम भेज दी है।
राजस्थान में दलित छात्र से छुआछूत व पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। अगस्त 2022 में जालोर जिले की सायला तहसील के सुराणा गांव में कथित तौर पर एक निजी स्कूल संचालक ने पानी की मटकी छूने पर 9 वर्षीय दलित छात्र इंद्र मेघवाल की पिटाई की थी, गंभीर घायल छात्र इंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इसके एक साल बात सितम्बर 2023 में भरतपुर जिले के बयाना के एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कैम्पर से पानी पीने पर शिक्षक ने दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी। पीडि़त छात्र रविंद्र के बड़े भाई रनसिंह जाटव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.