राजस्थान: दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, इन आश्वासनों के बाद हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान: दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, इन आश्वासनों के बाद हुआ अंतिम संस्कार
Published on

जयपुर। राजस्थान महिला अत्याचारों के मामले में कई सालों से लगातार आगे रहा है। बलात्कार के बाद हत्या के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। उदयपुर में 9 वर्षीय आदिवासी बालिका के बलात्कार के बाद शव को 10 टुकड़ों में विभाजित करने का दर्दनाक मंजर लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि अब बाड़मेर के पचपदरा थाना इलाके के एक गांव में पड़ोसी ने बलात्कार के बाद दलित महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर हत्या कर दी। यहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी शकूर खान को गिरफ्तार किया है।

देर रात बनी सहमती, रविवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला से मुस्लिम युवक द्वारा बलात्कार के बाद ज्वलनशील पदार्थ से हमले के बाद परिजनों ने पीड़िता को गम्भीर हालत ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

इधर जैसे ही बलात्कार पीड़िता की मौत की खबर मिली तो बाड़मेर में लोग उग्र हो गए। यहां आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहुजन संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाड़मेर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारियों से समझाइश में जुटी रही तो, जोधपुर में भाजपा ने महात्मा गांधी अस्पताल में पीड़ित परिवार के साथ धरना शुरू कर पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया।

राजस्थान: दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, इन आश्वासनों के बाद हुआ अंतिम संस्कार
राजस्थान: रेप कर दलित विवाहिता को केमिकल डालकर जलाया, इलाज के दौरान मौत

इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए शनिवार देर रात तक जिला कलेक्टर लोक बन्धु व पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द परिजनों व प्रदर्शनकारियों से समझाइश करते रहे। सूत्रों के अनुसार रात ढाई बजे आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी की मांग पर पीड़ित परिवार व प्रशासन के बीच सहमति के बाद परिजन जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया। प्रशासन व परिजनों में सहमति के बाद देर रात को ही एसडीएम कार्यालय में चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया।

भाजपा ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में पाली सांसद पी पी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर वनिता सेठ को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि, बाड़मेर प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के साथ रविवार को पाली सांसद पी पी चौधरी, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, महापौर विनीता सेठ रविवार को बालोतरा पहुंचे। जहां इन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्ष 2021- 2022 में 18 प्रतिशत शिड्यूल कास्ट (एससी) की महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं। अनुसूचित जाति पर अन्याय और अपराधों की घटनाएं 19 प्रतिशत बढ़ी है। शांतिपूर्ण राजस्थान अब अपराधों की राजधानी बन गया है।

यह है मामला

राजस्थान के बाड़मेर जिले से बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक तीस वर्षीय दलित विवाहिता के साथ घर में घुसकर पहले तो जबरदस्ती बलात्कार किया गया। महिला चिल्लाई तो आरोपी शकूर खान ने मामले को दबाने के लिए अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे जला दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। उधर दर्द से चिल्ला रही महिला की आवाज सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसी घर पहुंचे तो महिला की हालत देखकर सन्न रह गए। गम्भीर झुलसी हालत में पहले स्थानीय अस्पताल में उसके बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शनिवार 7 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घर पर अकेली थी महिला

पुलिस व परिजनों के अनुसार घटना गुरुवार 6 अप्रैल को पीड़िता घर पर अकेली थी। घर के अन्य लोग काम पर गए थे। मौके का फायदा उठाकर आरोपी चुपचाप घर में घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया। फिर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर जला दिया। मृतक के 4 छोटे बच्चे हैं।

इस मामले की जांच कर रहे वृत्ताधिकारी पचपदरा मदनलाल ने द मूकनायक को बताया कि आरोपी शकूर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इससे पूर्व पुलिस ने घटना स्थल से दो खाली बोतलें व महिला के जले हुए कपड़े भी जब्त किए हैं। बोतलों में किस तरह का जवलशील पदार्थ था इसकी भी जांच की जा रही है।

वृत्ताधिकारी (CO) के अनुसार पीड़िता घुमन्तु परिवार से ताल्लुक रखती है। जबकि आरोपी पड़ोस में कुछ दूरी पर रहता है। इस सम्बन्ध में मृतका के पति ने रिपोर्ट दी थी। मृतका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

राजस्थान: दलित महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार, इन आश्वासनों के बाद हुआ अंतिम संस्कार
[दलित हिस्ट्री मंथ विशेष] राजस्थान का जलियांवाला बाग नरसंहार (1913) : मानगढ़ की रक्तरंजित पहाड़ियां हैं जिसकी साक्षी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com