पुणे: इंटरकास्ट मैरिज करने वाला दम्पति पुलिस से सुरक्षा देने की करता रहा मिन्नतें, दलित व्यक्ति की हुई हत्या!

महिला ने जाति से बाहर शादी करके पुलिस से मांगी थी सुरक्षा. दलित पति की हत्या के बाद महिला ने पुलिस पर सुरक्षा न देने का आरोप लगाया.
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

छत्रपति संभाजीनगर: दलित युवक की पत्नी, जिसकी जाति से बाहर शादी करने पर उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी, ने रविवार को दावा किया कि दंपति ने पहले ही पुलिस को अपनी जान को खतरा होने की सूचना दी थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा देने से इनकार कर दिया गया।

14 जुलाई को, 25 वर्षीय अमित मुरलीधर सालुंखे पर कथित तौर पर 18 वर्षीय विद्या कीर्तिशाही के पिता और एक रिश्तेदार ने धारदार हथियारों से हमला किया था, जिसके साथ उसने भागकर शादी की थी। उसे तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 25 जुलाई को उसकी मौत हो गई।

मीडिया के हवाले से बात करते हुए विद्या ने बताया, "2 मई को हमने रजिस्टर्ड मैरिज की। मेरे पति के परिवार ने हमें स्वीकार कर लिया, उसके बाद हम उनके घर पर रहने लगे। हालांकि, हमारे करीबी दोस्तों ने हमें बताया कि मेरा परिवार हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे जाति से बाहर शादी करने का बदला सैराट जैसा लेंगे (लोकप्रिय मराठी फिल्म का संदर्भ देते हुए जिसमें 'ऑनर किलिंग' के खतरे को दर्शाया गया है)।"

विद्या ने दावा किया कि 10 जून को वह और उनके पति शहर के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन गए। "हमें लिखित में शिकायत दर्ज कराने और अलग-अलग शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। हमने लिखा कि मेरे परिवार से हमारी जान को खतरा है और पुलिस सुरक्षा का अनुरोध किया। हालांकि, हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई," विद्या ने आरोप लगाया।

14 जुलाई को रात करीब 10 बजे इंदिरा नगर स्थित अपने घर पर मौजूद अमित को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर से बाहर आने को कहा।

विद्या ने बताया, "उसने मेरे पति को बाहर आने को कहा। जैसे ही मेरे पति 100 मीटर आगे बढ़े, दो लोगों ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर हम सब भागकर बाहर आए। अमित खून से लथपथ पड़ा था। वह होश में था और उसने बताया कि मेरे पिता और एक दूर के रिश्तेदार ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया है। हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए।"

विद्या के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (जोन II) नवनीत कुमार कवत ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो हम उचित कार्रवाई करेंगे।"

कवत ने बताया कि विद्या और उसके ससुराल वालों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा, "परिवार को 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई गई है।"

अस्पताल में दस दिन रहने के बाद 25 जुलाई को अमित की मौत हो गई। अमित ने मरने से पहले दिए गए बयान में दो हमलावरों के नाम बताए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान विद्या के रिश्तेदार 35 वर्षीय अप्पासाहेब अशोक कीर्तिशाही और उनके पिता 52 वर्षीय गीताराम भास्कर कीर्तिशाही के रूप में हुई है।

कवत ने बताया कि विद्या के पिता ने स्थानीय अदालत से 1 अगस्त तक अंतरिम अग्रिम जमानत हासिल कर ली है।

कवत ने बताया, "हमने उसी अदालत में अपील की थी, जिसमें कहा गया था कि शुरू में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, और अब हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसलिए, जमानत रद्द की जानी चाहिए। अदालत ने सहमति जताई और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है."

इस मामले में एक तीसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है।

अमित के भाई सुमित सालुंखे ने कहा, "जब अमित पर हमला हुआ, तो मैं दो मिनट में मौके पर पहुंच गया। ऐसा लगता है कि उन्होंने इलाके में तार तोड़ दिए थे। यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी।"

बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "यह दुखद है कि महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मैं पुलिस और पीड़ित परिवार से मामले की पूरी जानकारी मांगूंगी।"

हत्या
UP: पंचायत में अमानवीयता का फरमान, पेड़ में बांधकर विवाहिता के मुंह पर पोती कालिख, 17 पर कार्रवाई
हत्या
सपा से नेता प्रतिपक्ष 'ब्राह्मण चेहरा' बनाए जाने का जमकर विरोध, माता प्रसाद पाण्डेय से जुड़े मामले सोशल मीडिया पर वायरल!
हत्या
बिहार: 65 प्रतिशत जातिगत आरक्षण पर लगी रोक बरकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com