'तुम्हे मन्दिर में घुसने का अधिकार नहीं'; पुजारी ने दलित महिला को मन्दिर में जाने से रोका

'तुम्हे मन्दिर में घुसने का अधिकार नहीं'; पुजारी ने दलित महिला को मन्दिर में जाने से रोका
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी के बरेली में अनुसूचित जाति की महिला को मंदिर में पूजा करने से पुजारी ने रोक दिया। दलित महिला को पूजा से रोकने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। वह सब इस घटना का विरोध कर रहे थे। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। मामले में महिला के पति की ओर से थाने में शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के बरेली में इज्जतनगर के कृष्णानगर में मौजूद विष्णु हरि मंदिर मौजूद है। कृष्णानगर इलाके में ही पूनम कनौजिया रहती हैं। पूनम कनौजिया के पति राकेश कुमार सिरौली स्थित इंटर कालेज में बड़े बाबू पद पर तैनात हैं। पूनम ने बताया, "16 फरवरी 2023 को मैं मंदिर में बेटी के संग पूजा करने पहुंची थी। वहां मौजूद पुजारी रमेश उपाध्याय और पूजा कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय ने मुझे पूजा करने से रोक दिया।"

पूनम का आरोप है, "पुजारियों ने मुझे जातिसूचक शब्द कहे।" पुजारी ने कहा, 'तुम्हें मंदिर के अंदर जाने का अधिकार नहीं है।' इसी के चलते पूजा नहीं कर सकी और वापस लौटना पड़ा। और इस मामले की सूचना पति को दी।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

इस मामले में पूनम के पति राकेश की तहरीर पर पुलिस ने पुजारी राकेश उपाध्याय और कमेटी के अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय के खिलाफ एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'तुम्हे मन्दिर में घुसने का अधिकार नहीं'; पुजारी ने दलित महिला को मन्दिर में जाने से रोका
उत्तर प्रदेश: 200 रुपए के लिए दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या!

पहले भी हो चुके हैं कई मामले

बीते जनवरी माह में तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले के जिला प्रशासन ने 300 से ज्यादा दलित समुदाय के लोगों को 200 साल बाद जिला प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश कराया था। इसके लिए इलाके के प्रमुख समुदाय के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें हुई, जिसके बाद यह संभव हुआ। दलितों के मंदिर में प्रवेश के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मंदिर के बाहर भारी पुलिस बलों की तैनाती भी की गई।

बीती नौ जनवरी को मोरी के सालरा गांव स्थित कौंवल महाराज मंदिर में दलित युवक आयुष के जबरन गर्भगृह में घुसने पर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया था। आरोप था कि सालरा गांव मंदिर में युवक जबरन क्षेत्र के ईष्ट देवता कौंवल महाराज मंदिर में घुसा। गांव के ही कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के तीसरे दिन पीड़ित के पिता अत्तर लाल ने मोरी थाने में बैनोल के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। 12 जनवरी को बैनोल गांव से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com