जालौर/सुराणा। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे दलित अत्याचार की घटनाएं किसी से छुपा नही हैं। सुराणा मामला जो हाल ही में एक बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बना, जिसका विरोध न केवल राजस्थान अपितु पूरी दुनिया में देखने को मिला है। देश के कौने-कौने से इंद्र मेघवाल को न्याय दिलाने कि मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं वही आरोप है कि राजस्थान सरकार और मेनस्ट्रीम मीडिया इस मामले को दबाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था और दूसरी तरफ इंद्र मेघवाल जो स्कूल में सिर्फ पानी की मटकी से पानी पी लिया जिसके लिए उसके शिक्षक छैलसिंह द्वारा उसकी पिटाई की गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाबा साहेब अम्बेडकर ने देश के करोड़ों दलितों को पानी पीने का हक दिलाया लेकिन आज आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी दलितों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी जाती है क्योंकि वह उसके घड़े से पानी पी लेता है।
इंद्र मेघवाल के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लगातार कांग्रेस, बीजेपी सहित तमाम दलित नेताओं का जमावड़ा इंद्र के घर लगा रहा। इसी क्रम में, बालासाहेब प्रकाश अम्बेडकर मुम्बई से जोधपुर एयरपोर्ट फ्लाइट से पहुंचे फिर वहीं से सीधे सुराणा (जालौर) के लिए मृतक इंद्र मेघवाल के परिवार से मिलने के लिए रवाना हुए।
इंद्र के भाई को दी अपनी कलम, कहा— बेटा कलम मे बड़ी कोई ताकत नहीं होती
प्रकाश अम्बेडकर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी और उनको न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.