फॉलोअप: थाली छूने पर दलित युवक की पिटाई के मामले में चार दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं

फॉलोअप: थाली छूने पर दलित युवक की पिटाई के मामले में चार दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
Published on

लखनऊ। यूपी के गोंडा में वजीरगंज क्षेत्र के नौबस्ता गांव में बहुभोज का कार्यक्रम था। इस समारोह में निमंत्रण खाने आए कुछ लोगों के भोजन की थाली एक दलित युवक ने छू लिया। इससे नाराज लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दिया। भाई की पिटाई से आहत बहन ने वजीरगंज थाने में 8 लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में चार दिन बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी के गोंडा के वजीरगंज क्षेत्र के नौबस्ता निवासी रेनू ने बताया मेरा छोटा भाई अभिनंदन उर्फ लल्ला गांव में बहुभुज कार्यक्रम में खाना खाने गया था। वहां पर संदीप पांडे के दरवाजे पर भोजन का इंतजाम था। सभी लोग खाना खा रहे थे। उसका भाई भी पत्तल में खाना निकाल कर खाने लगा। इसी दौरान संदीप की थाली उससे छू गई। जिससे संदीप नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट भी क़ी।

आरोप है कि जब अभिनंदन उर्फ लल्ला घर लौट कर आया तो संदीप पांडे, श्रवण पांडे, सहित अन्य सात आठ लोग उसके घर पहुंच गए और उसके भाई की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। बड़ा भाई सत्यपाल बचाने दौड़ा तो उसको भी मारा पीटा और बाइक तोड़ दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दबी ज़बान में रेनू बोली "पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है"

घटना 10 दिसम्बर की है। रेनू दबी हुई ज़बान से बताती हैं, "पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।"

क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया, "वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में एक मामला सामने आया है। इस मामले में उसकी बड़ी बहन ने अभियोग पंजीकृत कराया है। क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा इस प्रकरण की जांच की जा रही है।" उन्होंने कहा कि जो पीड़ित है उसके चाचा के यहां बहू भोज का कार्यक्रम था, जिसमें पूरे गांव के लोग आमंत्रित थे। इस पर विपक्षी भी आमंत्रित थे। किसी बात को लेकर मारपीट की गई है। इसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आते हैं। उस हिसाब से विधिक कार्यवाई की जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com