मुर्गा न देने पर निहंग ने की दलित के साथ मारपीट

मुर्गा न देने पर निहंग ने की दलित के साथ मारपीट
Published on

सृष्टि

संवाददाता, द मूकनायक

सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या के बाद निहंगों द्वारा एक और दलित को परेशान करने का मामला सामने आया है। चिकन देने से मना करने पर एक निहंग द्वारा कथित तौर पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई जिस दौरान उसकी टांग टूट गई।

पीड़ित की पहचान मनोज पासवान के रूप में हुई है। मनोज पोल्ट्री फार्म में काम करता है। गुरुवार को वह अपने वाहन में मुर्गे लेकर सिंघु बॉर्डर की तरफ से गुजर रहा था, तभी उसे एक निहंग ने रोक लिया।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है जिसमें वह लोगों को अपनी आपबीती सुना रहा है। मनोज ने वीडिओ में दावा किया है कि वह अपनी गाड़ी में फार्म से मुर्गे लेकर उनकी डिलीवरी के लिए जा रहा था तभी एक "सरदार जी" ने उस से एक मुर्गे कि मांग की। मनोज ने कहा "मैंने उसे दिखाने के लिए एक पर्ची निकाली। मेरे पास जितने मुर्गे थे, उसमें लिखा था, इसलिए मैं उनकी मांग को पूरा नहीं कर सका।"

इससे नाराज निहंग भड़क गया और मारपीट करने लगा। मनोज ने कहा, "जब उसने मुझे मारा, तो मैंने एक पर्ची निकाली और उससे कहा कि मुर्गों की गिनती हो गई है और अगर मैंने उसे एक दे दिया तो मैं नौकरी खो सकता हूं।"

वीडियो शूट करने वाले लोगों ने दावा किया है कि मारपीट के दौरान पीड़ित का एक पैर टूट गया। उसे बचाने की कोशिश कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा गया। बाद में एक और वीडियो सामने आया जिसमें अन्य कथित निहंगों ने अपने एक आदमी की पिटाई की और फिर उसे कहीं ले गए।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान नवीन के रूप में की है, जो करनाल (हरियाणा) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुछ महीनों पहले आंदोलन में शामिल होने आया और निहंग बन गया। वह कुछ समय से निहंग सिखों के समूह के साथ रह रहा था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com