अब तक की खबरेंः बीजेपी नेता ने नाबालिग दलित किशोरी से किया रेप, पिता की पीटकर हत्या

File Photo
File Photo
Published on

नई दिल्ली। भारत में पिछले 12 घण्टे में महिला अपराध से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। इन मामलों में यूपी के महाराजगंज में बीजेपी नेता पर नाबालिग दलित किशोरी से रेप करने का आरोप है। वहीं आरोप यह भी है कि जब पिता ने इसका विरोध किया तो उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

यूपी के महराजगंज जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष के खिलाफ अनुसूचित जाति (दलित) की एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार करने और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की तहरीर के आधार पर मासूम रजा राही के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में बलात्कार और हत्या समेत संबंधित भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की कि राही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, महराजगंज के जिला अध्यक्ष हैं।

पुलिस के अनुसार, पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता, चार बहनें और एक छोटा भाई मासूम रजा के कोतवाली क्षेत्र स्थित मकान में किराए पर रहते थे।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि 28 अगस्त को भाजपा नेता ने उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर राही ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बन्द बोरे में मिली महिला की सिर कटी लाश

बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर क्षेत्र में पांच दिन से लापता दंपती और उनके तीन साल की बच्ची की खोज में जुटी पुलिस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब एक बोरे में सिरकटी लाश बरामद की गई है। पुलिस ने शव को बोरे में बंद अवस्था में जलकुंभी के पानी के नीचे पाया।

वहीं पुलिस अब लापता पति और तीन साल की बच्ची की तलाश में लगी हुई है. शव मिलने की सूचना पर पूरा गांव मौके पर पहुंच गया, वह लाश मिलने से हैरान थे। बरियारपुर थाना क्षेत्र के खडि़या गाँव निवासी लापता पति का नाम सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह है. करीब 5 साल पहले ही उसकी गुडि़या से शादी हुई थी। वह पत्नी और बच्ची के साथ रहता था। 5 दिन से उसके घर का ताला बंद था, किसी का कोई अता-पता नहीं है।

दूसरी तरफ बीते शुक्रवार की रात से ही महिला के मायके वाले उसे फोन करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन मोबाइल से संपर्क नहीं हो पा रहा था। मृतिका के भाई ने भी फोन किया था. जिस पर उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद उसने बरियारपुर थाना को इसकी सूचना दी थी।

जानकारी मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस सुमित के घर पहुंची। यहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में कई जगहों पर खून के धब्बे मिले थे। लेकिन किसी की बॉडी नहीं मिली थी। वहीं मायके वालों ने पति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया था कि गुडि़या का पति हमेशा उसे बाइक के लिए टॉर्चर करता रहता था। आशंका जताई जा रही थी कि पति ने ही उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद फरार हो गया।

महिला की हत्या कर फेंका गया था शव

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के झांसा क्षेत्र में गत सप्ताह गांव रोहटी के पास मारकंडा बांध से बरामद महिला के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला के सिर में चोट मारकर उसकी हत्या करके शव यहां फेंक दिया था।

उसी आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 201 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई।उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को पुलिस ने मारकंडा बांध के पास झाडि़यों से शव को बरामद किया था। कुत्तों ने शव का चेहरे और सिर को बुरी तरह से नोंच रखा था। सिर और चेहरे की हड्डियां बाहर दिखने लगी थी। इस क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

चिकित्सकों के पैनल फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. नरेश सैनी, डॉ. गौरव कौशिक और डॉ. अनुपमा ने शव का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के सिर पर चोट मारकर हत्या की गई थी। महिला के दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ था। साथ ही महिला के गले का एक हिस्सा भी गायब था। पैनल ने विसरा भी केमिकल जांच के लिए पुलिस को दिया है।

साथ ही डीएनए जांच के लिए दांत का सैंपल लिया है। थाना झांसा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com