उत्तर प्रदेश। यूपी के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित की पिटाई के बाद चप्पल पर थूककर चटवाने की घटना का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। इसे लेकर राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष विजय सम्पाला ने डीएम और एसपी को पत्र भी लिखा था जिसके बाद शनिवार को आयाेग की सदस्य डाॅ. अंजू बाला ने गांव पहुंचकर पीड़ित युवक से मुलाकात की। उससे घटना की जानकारी लेते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
यूपी के सोनभद्र के शाहगंज क्षेत्र से छह जुलाई को हुई घटना का वीडियो शनिवार को वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। उसके विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट, आईटी एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में शनिवार को राष्ट्रीय एससी एसटी आयोग पीड़ित के घर पहुंच गया। पीड़ित के घर पहुंचने के लिए उन्होंने नहर पर बांस से बने पुल को पार किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित व उसके परिजनों से कहा कि किसी के डराने व धमकाने में नहीं आना है। आयोग व जिला प्रशासन आपके साथ है। किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन व आयोग से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने पीड़ित से घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली तो पीड़ित ने संतोष व्यक्त किया।
डॉ. अंजू बाला ने डीएम से कहा कि सरकार की ओर से जो भी सुविधाएं पीड़ित के लिए देय हो, उसे लाभान्वित किया जाए। पीड़ित ने आवास के निर्माण में आ रही समस्या के बारे में बताया, जिसके समाधान के लिए डीएम को कहा गया। उसकी बहन का प्रवेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर डीएम चंद्र विजय सिंह, एसपी डॉ. यशवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.