MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि, इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। क्योंकि वहां पर संजीव कुमार जो एडिशनल एसपी हैं। वे उस परिवार की मां से कह रहे हैं कि आप सुधर जाइए, कंप्रोमाइज कर लीजिए... नहीं तो आपका एक बच्चा जो बचा है विष्णु.. उसको भी मार दिया जाएगा।
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग
Published on

भोपाल। सागर जिले के बरोदिया नौनागिर दलित हत्याकांड मामले में समाजवादी पार्टी ने सागर के एडिशनल एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में पुलिस प्रशासन और भाजपा नेता विधायक, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, पूर्व विधायक डॉ सुनील, यूपी के पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह, समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएल भारती के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सपा नेताओं ने कहा, "दलित परिवार में जो एकमात्र बेटा बचा है, सागर के एएसपी ने पीडित परिवार को धमकाते हुए कहा है कि जो एक बेटा बचा है वो भी नहीं बचेगा।"

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा बड़ोदिया- नौनागिर गांव दलित परिवार में जो घटनाएं हुई हैं। वो बहुत ही जघन्य अपराध है देश में ऐसी घटना नहीं हुई होगी। एक ही परिवार की बच्ची के साथ छेड़छाड़ होती है, उसको राजीनामा करने के लिए लगातार तीन हत्याएं कर दी जाती हैं।

उन्होंने कहां, अंजना अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाना उसकी हत्या के ओर इशारा करती है। क्योंकि, वह मुख्य गवाह थी। वो वीडियो भी जारी करके गई है। मुख्यमंत्री जी वहां गए थे और आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक वहां कुछ नहीं हुआ।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। क्योंकि वहां पर संजीव कुमार जो एडिशनल एसपी हैं। वे उस परिवार की मां से कह रहे हैं कि आप सुधर जाइए, कंप्रोमाइज कर लीजिए... नहीं तो आपका एक बच्चा जो बचा है विष्णु.. उसको भी मार दिया जाएगा।, हमारा संविधान यह आजादी तो नहीं देता है कि प्रशासन इस तरह पीड़ित परिवार पर दबाव बनाए। हम लोग मांग करते हैं कि सबसे पहले पीडित परिवार को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए और आवास मिलना चाहिए जो दलितों के लिए नियम कानून में है। हम तुरंत सीबीआई की जांच की मांग करते हैं।"

'भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह को भी आरोपी बनाया जाए'

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा, इस हत्याकांड के आरोपियों को बीजेपी के बड़े नेता जो गृहमंत्री रह चुके हैं, उनका संरक्षण प्राप्त है। उनके रिश्तेदार इसमें शामिल है, इसीलिए वह उन्हें बचा रहे हैं और आरोपियों के परिवार को उनका संरक्षण मिला हुआ है। हमारी मांग है कि उनको भी अपराधी बनाया जाए। तब तक उस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, सरकार से हम लोग मांग करते है, भूपेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया जाए। और मुख्य आरोपी अंकित सिंह जो भाजपा का पदाधिकारी है, जिसके खिलाफ अभीतक एफआईआर तक नहीं हुई है। वो खुलेआम घूम रहा है उसको भी आरोपी बनाया जाए।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कर चुके CBI जांच की मांग

बीते दिनों इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा था। बड़ोदिया नोनागिर गांव के नितिन अहिरवार, चाचा राजेन्द्र अहिरवार की हत्या और अंजना अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में नागरिक समूह फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश के नागरिक समूह ने एक वास्तविक जांच रिपोर्ट मुझे भेजी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अब तक दलित वर्ग के युवाओं और उनके परिवारों पर हुई घटनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने सीएम से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।

क्या था पूरा मामला?

सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव के दलित परिवार की लड़की अंजना ने साल 2019 में गाँव के ही कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में समझौता का दवाब बना रहे आरोपी 24 अगस्त को इस पीड़ित लड़की के घर पहुंचे। माफीनामे की बातचीत पर एक राय नहीं बनी तो आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, आजाद सिंह ठाकुर और कुछ अन्य लोगों ने पहले दलित के घर पर तोड़फोड़ की। फिर, वहां से लौटते वक्त रास्ते में पीड़ित युवती के भाई नितिन अहिरवार को आरोपियों ने मिलकर उसे बेरहमी पीटा।

नितिन के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही मां दौड़ते हुए वहां पहुंची और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी, आरोपियों ने पीड़ित की माँ को भी पीटा और उसके कपड़े उतार कर निर्वस्त्र कर दिया। पिटाई के कारण बदहवास स्थति में दलित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण नितिन को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग
MP के प्रवासी मजदूरों को मिल सकेगा शासकीय राशन, इस प्रक्रिया से होगा पंजीयन!
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग
MP: धीरेंद्र शास्त्री ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का दिया आदेश, धमकी भरे लहजे में बोले- "यह मेरी आज्ञा है, 10 दिन में नाम लिखवा लें, बाद में मत कहिएगा.."
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में 'सपा' ने लगाए ASP पर आरोप, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को आरोपी बनाए जाने की भी मांग
MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में दिग्विजय सिंह ने CBI जांच की मांग की

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com