MP: बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में दिग्विजय सिंह ने CBI जांच की मांग की

"मध्यप्रदेश के नागरिक समूह द्वारा एक वास्तविक जांच रिपोर्ट मुझे प्रेषित कर सागर जिले में अब तक दलित वर्ग के युवाओं और उनके परिवारों पर हुई घटनाओं की जानकारी दी गई है। सागर जिले में 23 अगस्त 2023 को सरेआम एक दलित परिवार के बेटे नितिन अहिरवार की दबंगों द्वारा मार-मार कर हत्या कर दी गई थी।": दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित बडोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।

बड़ोदिया नोनागिर गांव के नितिन अहिरवार, चाचा राजेन्द्र अहिरवार की हत्या और अंजना अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में नागरिक समूह फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

नोनागिर मामले में पूर्व सीएम ने की सीबीआई जांच की मांग
नोनागिर मामले में पूर्व सीएम ने की सीबीआई जांच की मांग

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश के नागरिक समूह ने एक वास्तविक जांच रिपोर्ट मुझे भेजी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अब तक दलित वर्ग के युवाओं और उनके परिवारों पर हुई घटनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने सीएम से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा, "मध्यप्रदेश में दलित वर्ग पर लगातार हो रहे हमलों की आए दिन खबरें प्रकाशित हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा प्रताड़ना के मामले मध्यप्रदेश के सागर जिले में सामने आ रहे हैं। आपकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दलित समाज पर हमले और प्रताड़ना की कई घटनाएं वर्तमान में सामने आई है।"

"जिन पर प्रशासन और पुलिस द्वारा राजनैतिक दबाव वश कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, और अपराधी लगातार क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे हैं।"

"मध्यप्रदेश के नागरिक समूह द्वारा एक वास्तविक जांच रिपोर्ट मुझे प्रेषित कर सागर जिले में अब तक दलित वर्ग के युवाओं और उनके परिवारों पर हुई घटनाओं की जानकारी दी गई है। सागर जिले में 23 अगस्त 2023 को सरेआम एक दलित परिवार के बेटे नितिन अहिरवार की दबंगों द्वारा मार-मार कर हत्या कर दी गई थी।"

"नितिन अहिरवार को न्याय दिलाने के लिये प्रयासरत में परिवार के लोगों की भी दबंगों द्वारा हत्या करने के प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। पुलिस और स्थानीय भाजपा नेताओं ने उल्टा पीड़ित परिवार को ही अपराधी प्रवृति का बता दिया।"

"मेरा आपसे अनुरोध है कि सागर जिले के दलित परिवार के नितिन अहिरवार उसकी बहन कु. अंजना अहिरवार और राजेंद्र अहिरवार की हत्या के प्रकरण की नागरिक समूह की मांग के अनुरूप सीबीआई से जांच कराने तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।"

जानिए फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में क्या?

फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन और भाजपा नेता पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट में उल्लेखनीय है कि, अगस्त 2023 में सागर जिले के बरौदिया नौनागिर गाँव में 18 वर्षीय दलित युवक नितिन अहिरवार की दबंगों द्वारा बर्बर हत्या और उसकी माँ और बहन पर हमले का मामला सामने आया था। मात्र 9 महीने बाद, नितिन के चाचा, और प्रकरण में एक मुख्य गवाह, राजेन्द्र अहिरवार, लेकिन हिंसक हमला कर उनकी हत्या की गई। राजेंद्र अहिरवार के शव को घर ले जाते समय, लगातार न्याय की मांग कर रही नितिन की बहन दिलेर और बहादुर 20 वर्षीय अंजना अहिरवार की भी संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई।

हमने पाया कि मीडिया की सक्रियता के कारण नितिन हत्या कांड में अधिकांश आरोपी गिरफ्तार तो हुए थे पर कार्यवाही में कई कमियाँ रह गयी हैं और स्थानीय राजनेताओं और प्रशासन के पूर्वाग्रह और पक्षपात के कारण पीड़ित परिवार पर दबाव बरकरार रहा और राजेंद्र और अंजना की भी मौत हुई । आरोपियों के तरफ से पीड़ितों को 'राजीनामा' करने के दबाव, एक स्थानीय राजनेता क नाम का नहीं जोड़ा जाना और कार्यवाही में शिथिलता के लिखित शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पहले भी इन्हीं में से कुछ दबंगों के खिलाफ यौन हिंसा के मामले मे प्रकरण कमजोर किया गया था। (नागरिक समूह के फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के मुताबिक)

क्या था मामला?

सागर जिले के बरोदिया नौनागिर गांव के दलित परिवार की लड़की अंजना ने साल 2019 में गाँव के ही कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में समझौता का दवाब बना रहे आरोपी 24 अगस्त को इस पीड़ित लड़की के घर पहुंचे। माफीनामे की बातचीत पर एक राय नहीं बनी तो आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, आजाद सिंह ठाकुर और कुछ अन्य लोगों ने पहले दलित के घर पर तोड़फोड़ की। फिर, वहां से लौटते वक्त रास्ते में पीड़ित युवती के भाई नितिन अहिरवार को आरोपियों ने मिलकर उसे बेरहमी पीटा।

नितिन के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही मां दौड़ते हुए वहां पहुंची और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी, आरोपियों ने पीड़ित की माँ को भी पीटा और उसके कपड़े उतार कर निर्वस्त्र कर दिया। पिटाई के कारण बदहवास स्थति में दलित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण नितिन को सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

उस वक्त द मूकनायक को मृतक की 20 वर्षीय बहन ने बताया था कि, 2019 में आरोपियों द्वारा मुझे परेशन किया गया था। हमने न्याय के लिए जब शिकायत दर्ज कराई तब मेरे भाई को मार डाला। बहन ने कहा की मेरे भाई को गाँव के बाजार में आरोपी लाठी डंडों से पीटते रहे वह जमीन पर गिर पड़ा। तब भी वह पीटते रहे मेरी माँ जब भाई को बचाने पहुचीं तो उसे भी पीटा गया, माँ के कपड़े उतारे गए उसे निर्वस्त्र कर दिया गया। मृतक की बहन ने कहा था, "हर हाल में न्याय लेकर रहेंगे।"

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
MP: रीवा में दो महिलाओं को ज़िंदा दफन करने की कोशिश, वायरल वीडियो के पीछे क्या है पूरा मामला?
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
MP: मुस्लिम छात्र को भोपाल के इस कॉलेज ने क्लास अटेंड करने और परीक्षा से रोका, जानिये क्या है पूरा मामला
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
MP के श्योपुर में पिछले एक महीने में 3 कमजोर आदिवासी बच्चों की मौत, क्षेत्र में कुपोषण बढ़ने की आशंका!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com