जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजुवाला में दलित छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या से जुड़े चर्चित मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को एसआईटी ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से न्यायालय ने आरोपी दिनेश विश्नोई को पांच दिन के पुलिस रिममांड पर सौंपा है। आरोपी दिनेश विश्नोई पर बीकानेर पुलिस ने चालीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि घटना वाले दिन से ही आरोपी फरार था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया था। बीकानेर की विशेष टीम ने सीकर और झुनझुनू पुलिस के सहयोग से आरोपी को सीकर जिले से डिटेन कर एसआईटी को सौंपा था। एसआईटी ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया था। दलित छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कार चालक और बर्खास्त पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
खाजूवाला दलित छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक तजेस्वनी गौतम ने बताया कि मुख्य आरोपी और रेप पीड़िता के बीच पहले से बातचीत होती थी। घटना वाले दिन भी आरोपी और पीड़िता के बीच फोन पर बात हुई थी। एसपी ने बताया कि कॉल डिटेल से भी दोनों के बीच बातचीत की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई ने प्रारम्भिक पूछताछ में पीड़ित छात्रा को स्वयं के द्वारा ही कमरे में ले जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बलात्कार की बात भी स्वीकार की है, लेकिन छात्रा की मौत कैसे हुई इस बात को लेकर पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। रिमांड अवधी के दौरान पुलिस मुख्य आरोपी और खाजूवाला के बर्खास्त तथा निलम्बित पुलिस कर्मियों के बीच क्या सम्बंध थे यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि, खाजूवाला में दलित छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के बाद पुलिस की किरकिरी हुई थी। नतीजतन पुलिस को एक पुलिस कर्मी को निलंबित और एक पुलिस कर्मी को बर्खास्त भी कर गिरफ्तार भी करना पड़ा है। राजस्थान में अपराधियों के साथ पुलिसकर्मियों की नजदीकी रिश्तों को लेकर लोगों में खासी चर्चा है।
20 जून को घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी फरार हो गया था। एसपी बीकानेर ने बताया कि पुलिस से बचने के आरोपी दिनेश विश्नोई अब तक जगह-जगह छिपकर फरारी काट रहा था। एसपी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि उसने पुलिस से बचने के लिए सूने मकानों, खंडहर, बंद स्कूलों और निर्माणाधीन भवनों छिप कर समय बिताया है। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि दो-दो दिनों तक उसे खाना भी नहीं मिलता था।
राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय दलित छात्रा कस्बे में कम्प्यूटर कोचिंग के लिए आती थी। इस दौरान 20 जुलाई को दो पुलिस कर्मियों ने दिनेश विश्नोई के साथ मिलकर एक कमरे में ले जाकर छात्रा के साथ जबरदस्ती गैंग रेप कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी छात्रा को खाजूवाला के सरकारी अस्पताल में छोड़ कर चले गए। यह घटना भी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद दिनेश विश्नोई, कांस्टेबल मनोज और भागीरथ को नामजद करते हुए छात्रा के पिता ने खाजूवाला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पीड़ित परिवार के समर्थन में गांव की महिलाएं भी धरना देकर बैठी रहीं। चार दिन तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान विभिन्न दलित, आदिवासी और बहुजन संगठन भी धरने में शामिल हुए। इस दौरान दलित छात्रा गैंगरेप हत्या मामले में राजनीतिक पार्टियों की एंट्री के बाद सरकार ने गम्भीरता दिखाते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन को धरना स्थल पर भेज कर पीड़ित परिवार से समझाईश के बाद आंदोलन समाप्त करवाया था।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.