महाराष्ट्र : काला जादू के शक में बंधक बनाकर दलित परिवार की पिटाई, महिलाओं को खंभे में बांधकर की गई मारपीट

काला जादू के शक में बंधक बनाकर दलित परिवार की पिटाई / फोटो : सांकेतिक
काला जादू के शक में बंधक बनाकर दलित परिवार की पिटाई / फोटो : सांकेतिक
Published on

महाराष्ट्र। देश में दलितों के खिलाफ अपराधिक मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कहीं दलित महिला के साथ बदसलूकी होती है तो कहीं दलित पुरुषों के साथ घोड़ी चढ़ने पर मारपीट। अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां  काला जादू करने के आरोप में दलित परिवार के लोगों की पिटाई कर दी गई है। परिवार के 7 लोगों को बेरहमी से पीटा गया। इसमें सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल थी। जी हां महिलाओं के साथ भी जानवरों जैसा बर्ताव किया गया। 

क्या है पूरा मामला?

देश में काला जादू के नाम पर कभी किसी को गांव से निकाल दिया जाता है तो कभी किसी को पीटा जाता है। ऐसे मामलों में तो कई बार हत्याएं भी हुईं हैं। ये मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का है। जिवाटी तहसील के वाणी गांव में शनिवार रात को दो दलित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। परिवार पर आरोप कि, परिवार काला जादू करता है। 

शनिवार रात गांव के स्थानीय लोगों ने दो दलित परिवार के सात लोगों को गांव के एक चौक पर बुलाया। परिवार के लोग जब यहां आए तो लोगों ने उनपर काला जादू करने का आरोप लगाया। इन सात लोगों में कुछ बुजुर्ग भी थे और कई महिलाएं भी शामिल थी। जैसे ही ये लोग गांव के चौक पर पहुंचे, लोगों ने इन पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया।

बंधक बनाकर महिलाओं की पिटाई

स्थानीय लोगों को शक था कि ये दलित परिवार काला जादू कर रहा है। इसी शक में स्थानीय लोगों ने न सिर्फ पुरुषों को बल्कि महिलाओं को भी पीटा। पीड़ितों में 4 आदमी सहित 3 बुजुर्ग महिलाएं भी थी, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। भीड़ ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़कर लकड़ी के खंभे से बांध दिया और डंडे से पिटाई करने लगे। इसके बाद लोग, बाकी लोगों की तरफ गए और उन्हें भी जमकर पीटा। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस को जब पता चला कि दलित परिवार को लोग मार रहे हैं तो पुलिस ने तुरन्त एक्शन लिया।

अमर उजाला के अनुसार, एडि. एसपी अतुल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने वहां पहुंच कर पीड़ितों को बचाया। पुलिस ने गंभीर लोगों को तुरंत चंद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस तरह से दलित परिवार की पिटाई के बाद इलाके का माहौल काफी खराब हो गया था। लोगों में दहशत का माहौल था, रविवार को भारी पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया।

13 लोग गिरफ्तार

इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर संतोष अंबिके ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद चंद्रपुर के सांसद सुरेश नारायण धानोरकर ने सोमवार को गांव का दौरा भी किया और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से अपील की कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है। यहां के लोग किसी भी तरह के अंधविश्वास में न आएं।

फिलहाल, लोगों के बीच दहशत का माहौल है। कहने को तो देश प्रगतिशील है लेकिन अभी भी अफवाह के चलते किसी को भी पीटा जाता है। मॉब लींचिंग जैसी घटना होना भी यहां आम बात है। और ऐसी घटनाओं के शिकार देश में अधिकतर मुस्लिम या दलित समुदाय के ही लोग होते रहे हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com