मध्य प्रदेश : दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर बवाल, बारात जाते ही घरों में तोडफ़ोड़ और पथराव

दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर बवाल / फोटो : द मूकनायक
दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने पर बवाल / फोटो : द मूकनायक
Published on

मध्यप्रदेश के सागर में दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने को लेकर बवाल हो गया। पुलिस के पहरे में दूल्हा घर से घोड़ी पर बैठकर बारात के लिए निकल पाया, बारात भी चली गई लेकिन रात में दबंगों ने दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया। आरोप है कि घर के बाहर रखी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। रात में पीड़ित परिवार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गया। गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रव करने वाले 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बलबा (मारपीट और समुदायों के बीच हिंसा भड़काना) समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

घटना मध्य प्रदेश सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। पूरे मामले को लेकर मूकनायक संवाददाता ने पीड़ित दुल्हे दिलीप अहिरवार से बात की तो उन्होनें बताया कि, "गांव में अहिरवार जाति से आज तक कोई दूल्हा कभी घोड़ी पर नहीं चढ़ा था। रविवार को मेरी शादी थी। परिवार ने तय किया कि वे बेटे के बारात की निकासी घोड़ी पर करेंगे। दूल्हा बन जब मैं घोड़ी पर बैठकर पूजन के लिए जा रहा था। इस बात को लेकर गांव के कुछ दबंगों ने आपत्ति जताई।"

वह आगे बताते हैं, "इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहरे में गांव में घोड़ी पर बैठकर में पूजन के लिए निकला। शाम को बारात गांव से चली गई। बारात जाने के बाद गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने रात में लाइट काट कर मेरे (शादी वाले) घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया, शादी के मंडप को तोड़ दिया।"

"महिलाओं के साथ मारपीट करने की कोशिश की गई, घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई, जब बारात वापस लौटी तो उपद्रवियों ने बहुत नुकसान कर दिया था। उसके बाद समाज के लोगों में आक्रोश था, फिर हंगामा होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।" –दिलीप ने बताया।

गांव में पुलिस बल तैनात

उपद्रव के बाद ग्राम गनियारी में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात किया है। वहीं सागर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

20 से अधिक हमलावरों पर केस दर्ज

बंडा थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि, "नशे की हालत में गांव के कुछ लोगों ने घरों पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की है। गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में फरियादी की शिकायत पर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com