मध्यप्रदेश: शहडोल में सीधी जैसा पेशाब कांड! दलित युवक ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी. हीरालाल के ऊपर भी अपराध पंजीबद्ध था और चालानी कार्रवाई भी न्यायालय में पेश की गई है.
फाइल फोटो
फाइल फोटोThe Mooknayak
Published on

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में भी सीधी जैसा मामला (Seedhi-like urination scandal) सामने आया है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार आरोप पुलिस पर लगा है| पीड़ित ने कुछ पुलिसकर्मियों पर पेशाब करके मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस वालों ने पीड़ित, उसकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी जांच करके कार्यवाही की बात कह रहे हैं. आरोपी पुलिस वाले ही पीड़ित पर सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव डाल रहे थे. दरअसल, शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र (Jaisingh) में दलित व्यक्ति (Dalit man)ने पुलिस पर पेशाब कर अश्लील हरकत करते हुए मरपीट करने का संगीन आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है. जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के छुदा बहरा के रहने वाला हीरालाल चौधरी के स्थानीय पुलिस पर लगाए आरोप बेहद संगीन है.

पुलिस पर लगाया ये आरोप

पीड़ित हीरालाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडेय सहित 2 अन्य पुलिस कर्मी बीती रात्रि उसके घर पहुंचे. घर से उसे जबरन उठा कर टेटका मुरका के जंगल ले गए और वहां सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद कराने का दबाव बनाने लगे. पीड़ित शख्स द्वारा मना करने पर महेंद्र बागरी और महेंद्र पांडेय द्वारा मारपीट पर उतारू हो गए. उन्होंने अश्लील हरकत करते हुए उसके ऊपर पेशाब कर दिया.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

प्रताड़ना के बाद पुलिस वाले हीरालाल को वही छोड़कर चले गए. जिसके बाद पीड़ित हीरालाल ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से लेकर संबंधित थाने में की. संभागीय मुख्यालय में बैठे पुलिस के आला अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए. वहीं, इस पूरे मामले में शहड़ोल एडिशनल एसपी अंजूलता पटले का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. हीरालाल कार्यालय आकर खुद शिकायत देकर गया है. मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी. हीरालाल के ऊपर भी अपराध पंजीबद्ध था और चालानी कार्रवाई भी न्यायालय में पेश की गई है.

इस मामले में द मूकनायक ने पुलिस अधीक्षक शहडोल के सीयूजी नम्बर पर और व्हाट्सएप के जरिये सम्पर्क किया । किंतु उनकी तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के उच्च अधिकारी जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

फाइल फोटो
सीधी पेशाब कांड ग्राउंड रिपोर्ट: आरोपी प्रवेश शुक्ला की पत्नी ने वायरल वीडियो पर किए कई खुलासे, परिवार को आदिवासी दशमत को भोपाल ले जाने की नहीं थी सूचना!
फाइल फोटो
सीधी पेशाब कांड ग्राउंड रिपोर्ट: आरोपी प्रवेश शुक्ला की पत्नी ने वायरल वीडियो पर किए कई खुलासे, परिवार को आदिवासी दशमत को भोपाल ले जाने की नहीं थी सूचना!
फाइल फोटो
MP सीधी पेशाब कांड: पीड़ित की पहचान पर उठ रहे सवाल, उसकी पत्नी ने मूकनायक को बताया- 'वीडियो में उसका पति है'
फाइल फोटो
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com