भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास में एक दलित युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया, फिर उससे पैरों पर नाक रगड़वाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों पर एट्रोसिटी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग दलित युवक को पीट रहे थे। बाद में युवक से आरोपी के पैर पर नाक रगड़वाई गई। इस विडिओ में पीड़ित युवक हाथ जोड़े हुए आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगाता दिख रहा है। उक्त वीडियो 8 फरवरी की रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित को उसका दोस्त जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए देवास ले कर गया था। वहां रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद शराब के नशे में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। मारपीट इस कदर की गई कि युवक बेहोश हो गया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर बीएनपी थाना पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 342 व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रामसिंह मकवाना उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र के चंदेसरा का रहने वाला है। मुख्य आरोपी शुभम राजपूत भी उज्जैन के दताना में रहता है, दोनों एक-दूसरे के दोस्त हैं और दोनों साथ मिलकर जमीन खरीदी-बिक्री का काम करते हैं। 8 फरवरी को शुभम राजपूत व रामसिंह अपने जन्मदिन मनाने के लिए देवास में बाइपास स्थित फैमली ढाबे पर आए थे, जहां पर शुभम के अन्य मित्र भी पार्टी में शामिल हुए थे। जहां दोनों के बीच रुपये लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।
पीड़ित रामसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शुभम से 6 महीने पहले ही दोस्ती हुई थी, पैसे का लेनदेन नहीं था। घटना वाले दिन दोस्त जन्मदिन के बहाने देवास ले आया। ढाबे पर उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद उनसे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में इस बात का अहसास हुआ कि शुभम ने उसका वीडियो बनाया है, जिसमें उसने 5 लाख रुपये देने की बात स्वीकार की है। यह वीडियो वायरल होने के बाद रामसिंह थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने शुभम राजपूत, निवासी दत्ताना जिला उज्जैन, नितिन उर्फ अम्मू हटीला उम्र 19 साल, निवासी चुना खदान बालगढ़, गोविंद उर्फ गोगा मोदी उम्र 20 साल, निवासी लक्ष्मीपूरा और तिलकराज राठौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम निपानिया जिला देवास सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चार आरोपी शुभम, नितिन, गोविंद और तिलकराज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हैं।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.