मध्य प्रदेश: इंदौर में दलित परिवार पर हमला, महिलाओं और बच्चें सहित 25 लोग घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दलित परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसके बाद परिवार के 25 लोग घायल हो गए।घटना इंदौर, महू के ग्राम दतोदा की है, जहाँ शुक्रवार की रात आरोपियों ने दलित घरों पर हमला कर दिया। हमले में कुल 25 लोग घायल हुए जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हमला करने वालों ने दलित परिवार के घरों के दरवाजे, खिड़कियों सहित वाहनों में भी तोड़ फोड़ की है।

द मूकनायक से बातचीत में पीड़ित किशोर चौहान ने बताया कि, उनका विवाद गांव के नरेंद्र मुंडेल से पैसे के लेन देन को लेकर हुआ था। किशोर ने बताया कि शुक्रवार के दिन वह अपने पैसे लेने नरेंद्र की दुकान पर गया था। पैसे देने के बाद नरेंद्र ने किशोर को जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया। इसका विरोध जब किशोर ने किया तो दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद शाम को करीब 50 लोग किशोर के यहाँ पहुँचे, लेकिन गाँव के लोगों ने उन्हें समझा कर वापस भेज दिया।

किशोर ने बताया कि, "रात में नरेंद्र मुंडेल के साथ करीब 60 से 70 लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। घरों की खिड़कियां दरवाजे तोड़ दिए, घर के बाहर परिवार के लोगों की दो पहिया और चार पहिया वाहनों में भी तोड़-फोड़ की गई।"

किशोर ने बताया कि, हमलावरों ने घर के बच्चों और महिलाओं तक को नही छोड़ा, उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। किशोर ने कहा कि उनकी पत्नी प्रीति प्रेग्नेंट है, पत्नी चिल्लाती रही, हमलावरों से कहती रही मत मारो लेकिन घर में घुसे गुंडों ने पत्नी पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद पत्नी बेहोश हो गई। आए हुए लोगों ने पिता शंकरलाल चौहान पर भी हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी पिटाई की और उनके सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान उनके सिर में 14 टांके लगाए गए हैं।

भीम आर्मी ने प्रशासन और सरकार को घेरा

दलित परिवार पर हमले के बाद भीम आर्मी और आजाद समाजपार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे। इसके बाद पीड़ित परिवार के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सिमरोल थाने पहुँच कर मामला दर्ज करवाया। भीम आर्मी के विनोद यादव अंबेडकर ने कहा की हम प्रशासन से मांग करते है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर तुरन्त जेल भेजा जाए। साथ ही आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील अस्तेय ने कहा कि, "लगातार प्रदेश में दलित पिछड़ों के खिलाफ घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार की कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। इंदौर महू की घटना में दलित परिवार पर जातिवादी लोगों ने हमला किया, गुंडों ने हथियारों से मारपीट की, जिसमें 25 लोगो सहित महिलाओं एवं 2 साल की बच्ची घायल हुई है।" सरकार को चेतावनी देते हुए अस्तेय ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नही की जाएगी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर एट्रोसिटी सहित हत्या के प्रयास और अन्य धराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही पीड़ित पक्ष पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों में से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 लोग फरार हैं। 

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com