जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में दलित छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में चौथे दिन शुक्रवार को पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किया गया। देर रात पुलिस ने बर्खास्त सिपाही मनोज व साथ निजी कार चालक राकेश को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसपर बीकानेर पुलिस ने 40 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस से आरोपी की दोस्ती के प्रमाण मिलने के बाद खाजूवाला के तत्कालीन एसएचओ अरविन्द सिंह शेखावत को भी निलंबित कर दिया गया है। थाने का एक सिपाही भागीरथ भी इसी प्रकरण में निलंबित चल रहा है।
राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में गत 20 जून को 20 वर्षीय दलित छात्रा के साथ दिनेश ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में दिनेश विश्नोई, कांस्टेबल मनोज व भागीरथ को नामजद करते हुए गैंगरेप और हत्या के आरोप में खाजूवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
इसके बाद मुख्य आरोपी दिनेश और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए थे। शुक्रवार देर शाम को पुलिस प्रशासन व परिजनों के बीच विभिन्न मांगो पर सहमति बनी थी। समझौते के बाद परिजन बेटी का शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए थे। सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन और पुलिस के अन्य अधिकारी भी पीड़िता के गांव गए, जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया।
धरना समाप्त होने के बाद सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मृतक बेटी के परिजनों के साथ हमारी सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। सभी मांगो पर सहमति बन गई है। हम परिवार के साथ परिवार हमारे साथ है।
खाजूवाला पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को डिटेन कर रखा है, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने दलित छात्रा से रेप और हत्या के मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पर इनाम घोषित कर दिया है। दिनेश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। शुक्रवार को देहली से महिला आयोग की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की कॉर्डिनेटर नेहा महाजन मौके पर पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार सहित अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.