कर्नाटक: दलितों को प्रवेश से रोक रहे थे लोग, चंदा लगाकर बनाया नया मंदिर

लक्ष्मीनारायणस्वामी मंदिर मुजराई विभाग के अधिकार क्षेत्र में था, लेकिन अनुसूचित जाति के सदस्यों को हाल तक प्रवेश से वंचित रखा गया था. शिकायतों के बाद, मुजराई विभाग ने हस्तक्षेप किया और 2 दिसंबर को अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी. हालांकि, मंदिर में प्रवेश करने वालों को गांव में बहिष्कार का सामना करना पड़ा.
कर्नाटक: दलितों को प्रवेश से रोक रहे थे लोग, चंदा लगाकर बनाया नया मंदिर
Published on

बेंगलुरु: कर्नाटक के मैसूर जिले के केंचलगुडु गांव के लक्ष्मीनारायणस्वामी मंदिर में दलितों के प्रवेश का विरोध किया जा रहा है. ये दलित आदि कर्नाटक समुदाय के सदस्य हैं. इनके लिए वाल्मीकि नायक समुदाय और अन्य ग्रामीणों ने गांव में एक नया मंदिर बनाया है. कमाल की बात यह है कि नए मंदिर का निर्माण एक महीने के भीतर किया गया. जिसके लिए प्रत्येक परिवार ने 5,000 से 15,000 रुपये के बीच योगदान दिया.

केंचलगुडु गांव में अनुसूचित जाति (आदि कर्नाटक) के 45 परिवार, अनुसूचित जनजाति (वाल्मीकि नायक) के 50 और अरासु समुदाय के 4-5 परिवार रहते हैं. गांव में कर्नाटक सरकार के मुजराई विभाग के तहत तीन मंदिर हैं, जहां नायक और अरासु समुदाय अनुष्ठानों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं.

गांव में हुआ बहिष्कार

हालांकि लक्ष्मीनारायणस्वामी मंदिर मुजराई विभाग (मंदिरों का प्रबंधन देखने वाला विभाग) के अधिकार क्षेत्र में था, लेकिन अनुसूचित जाति के सदस्यों को हाल तक प्रवेश से वंचित रखा गया था. शिकायतों के बाद, मुजराई विभाग ने हस्तक्षेप किया और 2 दिसंबर को अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी. हालांकि, मंदिर में प्रवेश करने वालों को गांव में बहिष्कार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण अगले दिन पंचायत ने उन्हें निष्कासित कर दिया.

कर्नाटक: दलितों को प्रवेश से रोक रहे थे लोग, चंदा लगाकर बनाया नया मंदिर
दिल्ली पुलिस ने डॉ. रितुसिंह को हिरासत में लेकर देर रात छोड़ा, अगले दिन फिर धरने पर पहुंची
कर्नाटक: दलितों को प्रवेश से रोक रहे थे लोग, चंदा लगाकर बनाया नया मंदिर
बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
कर्नाटक: दलितों को प्रवेश से रोक रहे थे लोग, चंदा लगाकर बनाया नया मंदिर
मध्य प्रदेश: डॉक्टर्स गाँवों को गोद लेकर स्वस्थ रहने की देंगे 'सीख'

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com