कर्नाटक: मंदिर में प्रवेश करने पर दलित व्यक्ति को खंभे से बांधकर भीड़ ने की बर्बरता से पिटाई, 6 गिरफ्तार

गांव के अर्जुन मदार ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 10 सितंबर को गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर लोगों के एक समूह ने उसे खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

बागलकोट/कर्नाटक: बागलकोट जिले के बादामी तालुक में केरूर पुलिस ने एक 28 वर्षीय दलित व्यक्ति की शिकायत के बाद 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उगलवत गांव में द्यामाव्वा मंदिर में प्रवेश करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

गांव के अर्जुन मदार ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 10 सितंबर को गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर लोगों के एक समूह ने उसे खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई की।

अर्जुन द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह घटना प्रकाश में आई। दलित नेताओं ने पुलिस से अर्जुन पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और बागलकोट में जिला प्रशासन कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

जिला मंत्री आरबी तिम्मापुर ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बागलकोट के एसपी वाई अमरनाथ रेड्डी ने गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गांव में कुछ लोगों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि दलितों को उस इलाके में प्रवेश नहीं करना चाहिए जहां ऊंची जाति के लोग रहते हैं और दलितों को ऊंची जाति के लोगों के इलाके में प्रवेश नहीं करना चाहिए।

उपायुक्त जानकी केएम और पुलिस अधीक्षक वाई अमरनाथ रेड्डी ने रविवार को गांव का दौरा किया और दलितों तथा अन्य समुदायों के सदस्यों के साथ बैठक की तथा उनसे शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश: 20 महीने गुजर गए, दलित आदिवासियों को न जमीन पर कब्जा मिला और न ही आवासीय प्लाट, शिवराज सिंह की योजना निकला जुमला!
सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान के कोटा में दलित बच्चे को निर्वस्त्र कर नचाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सांकेतिक तस्वीर
मध्यप्रदेश के इस सरकारी स्कूल में आलसी गुरूजी ने किया ऐसा काम, फिर हो गए सस्पेंड

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com