राजस्थान/करौली। जिले के हिडौन सिटी के नादौती में एक 19 साल की दलित युवती के साथ दिलदहलाने वाली घटना उजागर होने के बाद क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति है। शुक्रवार को शहर के सरकारी अस्पताल के बाहर दलित समुदाय और ग्रामीणों का भारी मजमा जुटा।
आपको बता दें गुरुवार को नादौती के मीनापाड़ा में एक कॉलेज छात्रा का एसिड से जला शव कुएं से बरामद हुआ था। युवती के चेहरे व हाथ पर निशान पाए गए जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसका अपहरण व गैंगरेप किया गया और पहचान छुपाने के ध्येय से एसिड से चेहरा जलाने का प्रयास किया गया। युवती बुधवार सुबह से लापता थी और परिजन उसे खोज रहे थे।
दलित युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार देर शाम को अस्पताल पहुँचे जहां वे आरोपियों की जल्द पकड़, मुआवजे आदि की मांग को लेकर परिजनों और अन्य ग्रामिणों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने की आशंका में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी ट्वीट में घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए लिखा कि प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ लगातार हो रहा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन को मामले की हर एंगल से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
शुक्रवार सुबह भाजपा नेताओं का नादौती पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। राजसमंद से सांसद दिया कुमारी, भरतपुर की सांसद रंजीता कोली भी मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के साथ धरने में शामिल हुईं। सूत्रों के अनुसार सांसद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा मौके की नजाकत को देखते हुए मृतका के परिजनों को किसी अज्ञात जगह पर रखा गया जबकि मौके पर धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और भाजपा समर्थकों की भीड़ जमा है।
नादौती के मीनापाड़ा मोड़ के पास 40 फीट गहरे कुएं से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। सोशल मीडिया में तस्वीर प्रसारित करने के तीन घंटे बाद युवती की पहचान हुई। मृतका का ताऊ और चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी बुधवार तड़के से लापता थी जिसकी तलाश की जा रही थी।
परिजनों ने बताया कि युवती के पिता दुबई में मजदूरी करते हैं। युवती एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने उसका अपहरण किया और हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतका और उसकी छोटी बहन की सगाई एक परिवार में दो भाइयों के साथ कुछ समय पहले हुई थी।
इधर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने मौके से किये ट्वीट में कहा कि टोडाभीम में गुंडों ने दलित बेटी को तड़के सुबह घर से उठाया फिर गैंगरेप किया, गोली मारी, मरी नहीं तो एसिड डाला और फिर कुएं में फेंका। दरिंदों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर सरकार कड़ी सजा सुनिश्चित करें। न्याय के लिए परिजनों के साथ हिंडौन में हूं। डॉ. मीणा ने कहा कि मृतका के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। तीसरी मांग गुनाहगारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की है। जब तक इन मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, धरना जारी रहेगा।
क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम गुरुवार शाम करीब 7 बजे हुआ। सांसद मीणा ने चिकित्सकों से बात की जिसपर पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं ये विस्तृत रिपोर्ट आने पर ही निर्धारित किया जा सकता है। इसी तरह उंसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में पाए गए सफेद निशान एसिड से हुए हैं इसकी पुष्टि भी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पुख्ता होगा। पोस्टमार्टम के दौरान युवती के शरीर से एक छर्रा भी निकला है जिससे उसे गोली मारने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहाकि पुलिस को हर एंगल से मामले की जांच करनी चाहिए और लापरवाही के दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भी कारवाही होनी चाहिए। आज़ाद ने कहा सत्ता के संरक्षण में गुंडों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश में लगातार हत्या, रेप सरीखे गंभीर अपराध जैसे आम बात हो गई है। प्रदेश की खोखली कानून व्यवस्था के कारण वंचित वर्ग के लोगों में भय व्याप्त है।
प्रदेश में एक के बाद एक लगातार दलितों के विरुद्ध हत्या और रेप जैसे बढ़ते गंभीर अपराधों को लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है। भाजपा के अलावा स्वयंसेवी व अग्रणी दलित संगठनों की भी कड़ी आलोचना गहलोत सरकार को झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला जोधपुर शहर में ही दो दिन पूर्व एक दलित युवक की अर्ध नग्न लाश रेल की पटरियों पर पाई गई जिसको लेकर अस्पताल के बाहर परिजनों का धरना चल रहा है। इसी तरह जून में बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में एक दलित छात्रा के साथ दो पुलिस कर्मियों सहित अन्य द्वारा गैंगरेप का मामला उजागर हुआ था जिससे सरकार की खूब किरकिरी हुई एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा।
शुक्रवार दोपहर को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से समजाईश वार्ता का प्रयास किया। दूसरे दौर की वार्ता बेनतीजा रही कलक्टर एसपी, एडिशनल एसपी एडीएम एसडीएम कोतवाल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर मृतका की माँ के साथ डॉ किरोड़ी लाल मीना सहित सांसद दिया कुमारी, रंजिता कोली, सुमन शर्मा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.