जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के नादौती में दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा सहित बहुजन समाज पार्टी व अन्य दलित सामाजिक संगठन हिण्डौन सिटी अस्पताल के बाहर धरना दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी गोलू मीना उर्फ प्रभाकर चेन को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे प्रकरण में आरोपी के पिता नेहना उर्फ अमर सिंह को भी डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। परिजन पुलिस सुरक्षा में सशर्त शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि मृतक युवती और हत्या के मुख्य आरोपी गोलू मीना उर्फ प्रभाकर चेन के बीच पहले से जान पहचान थी। यह दोनों एक ही गांव के थे तथा एक दूसरे के सम्पर्क में थे।
एसपी ने बताया कि यह घटनाक्रम 11 और 12 जुलाई की मध्यरात्रि शुरू होता है। रात डेढ़ बजे मृतका आरोपी के साथ जाती है। आरोपी युवक युवती को अपने एक पुराने मकान ले जाता है। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने वहीं बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी युवती के शव को लाकर गांव के पास एक कुएं में डाल दिया। घटनास्थल से कुएं तक मृतक युवती को आरोपी मोटरसाइकिल से लेकर गया। इस काम में उसकी किन लोगों ने मदद की इस बारे में अनुसंधान चल रहा है। इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह हत्या का मामला है। तथ्यात्मक जांच के बाद ही जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम में जो भी जिस स्तर पर शामिल होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों पहले से सम्पर्क में थे। युवती के परिजनों ने इसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस बात से युवती खुश नहीं थी। इसी कारण युवती आरोपी के साथ गई थी। वह आरोपी के साथ रहना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि जिस हथियार से हत्या की गई उसे अभी बरामद नहीं किया गया है। बरामदगी के प्रयास कर रहे हैं।
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि मृतका के शव का दो बार अलग-अलग मेडिकल टीमों से पोस्टमार्टम करवाया गया है। एसिड अटैक हुआ या नहीं। रेप हुआ या नहीं। दोनों ही चिकित्सकीय टीम के सदस्यों ने ऐसिड अटैक और रेप की जानकारी को रिजर्व रखा है। एसपी ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही एसिड अटैक और रेप के बारे में विस्तृत रूप से बताया जा सकता है।
मृतका की मां को अगुवा करने के आरोप पर एसपी ने कहा कि इस सम्बंध में हमें एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन दिया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने मृतक युवती की मां को अगुवा कर रखा है। इसपर भी जांच कर रहे हैं। हम पता कर रहे हैं मां हिण्डौन में है या कहीं और। पुलिसकर्मियों की लापरवाही के सवाल पर एसपी ने कहा कि हो सकता है पूरे घटनाक्रम में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही रही हो। फिलहाल यह हत्या का गम्भीर मामला है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच से पहले जरूरी है कि इस घटना की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पूलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच करेंगे। यदि कोई दोषी मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद धरना समाप्ती पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित प्रतिकार को पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग थी। इस पर मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दलित युवती हत्या मामले को लेकर तीन दिन से भाजपा के बैनर पर धरना-प्रर्दशन कर रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने दूसरी जगह पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। इसी तरह इस परिवार को भी पार्टी अपने स्तर पर मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी 20 लाख रुपए मुआवजा नहीं देगी तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए देंगे।
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि में पीड़ित परिवार से मिलने आया था, लेकिन परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। हम मिलना चाहते हैं। समाज के लोग परिवार से मिलकर दुख-दर्द बांटना चाहते हैं। बसपा सांसद गौतम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी के लोग एक साथ धरना देकर बैठे हैं। मिलीभगत से परिवार को बंधक बनाया गया है। सांसद गौतम ने आगे कहा कि हजारों की संख्या में समाज के लोग यहां बैठे हैं। इनके समाज का मामला है। इनके अंदर दर्द ज्यादा है। इसके बावजूद परिवार से समाज के लोगों को मिलने नहीं दिया गया। हमने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों ने परिवार को बंधक बना के रखा है, उन्हें वहां से हटाए। ताकि हम समाज के सारे लोग परिवार से मिल सकें।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक घनश्याम मेहर बैरवा समाज के पदाधिकारियों के साथ गत शुक्रवार को पीड़ित मां से मिलने धरना स्थल पहुंचे थे। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने बात करने पर एतराज कर दिया। घनश्याम मेहर ने मीडिया के सामने यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जघन्य अपराध हुआ है। कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है। और परिवार को हर सम्भव मदद करना चाहती है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर और एसपी से भी बात की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस दुःख की घड़ी में राजनीति कर रहे हैं। पीड़ित परिवार से मिलने भी नहीं दे रहे।
आप को बता दें गुरुवार को करौली के नादौती और बालघाट पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र में मीनापाड़ा में दलित युवती का एसिड से जला शव कुएं से बरामद हुआ था। युवती के चेहरे व हाथ पर निशान मिले हैं। सीने में सुराख है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्रा का अपहरण व गैंगरेप किया गया और पहचान छिपाने के ध्येय से एसिड से चेहरा जलाने का प्रयास किया गया था। युवती के सीने में गोली लगने की बात भी कही गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हिण्डौन सिटी अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस तहरीर पर चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम भी कर दिया, इस बीच भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया तथा मृतक युवती की मां के साथ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए थे।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.