मध्य प्रदेश: छेड़खानी के आरोप में दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव; चप्पलों की माला पहनाई, खिलाया मानव मल!

सूबे में लगातार हुई इस दूसरी अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश, 2 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: छेड़खानी के आरोप में दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव; चप्पलों की माला पहनाई, खिलाया मानव मल!
Published on

मध्य प्रदेश। सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति के मुंह पर पेशाब करने की घटना पर सियासी घमासान अभी थमा ही नहीं कि प्रदेश के शिवपुरी जिले में समुदाय विशेष के लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर दो दलित युवाओं की पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं उन्हें चप्पलों की माला पहनाई और कपड़ों पर मैला लगाने के साथ ही मैला खिलाया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो दिन पहले वरखाड़ी गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने अनुज जाटव और संतोष केवट नाम के दो युवकों को लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था। आरोपियों ने इन युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों को पीटा फिर इनके गले में चप्पलों की माला पहना दी। आरोपी इतने पर भी नहीं रुके। आरोपियों ने इन युवकों के मुंह में मल (मैला) भर दिया और युवकों के कपड़ों पर भी मल लगा दिया। इसके बाद दोनों युवकों का जुलुस निकाला गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दलित युवक अनुज जाटव और संतोष केवट के मुंह पर कालिख पोतने के साथ चप्पलों की माला पहनाकर करीब 3 किलोमीटर तक जुलूस निकालने की घटना से लोगों में नाराजगी है। इस मामले में पीड़ितों के भाई जयचंद जाटव ने समाज के बड़े बुर्जुगों को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। पीड़ितों के परिजनों ने मांग की कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़ितों का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर उन्हें घर बुलाया गया था। समुदाय विशेष के लोगों ने घर बुलाकर दोनों को बेइज्जत किया और उन पर मल पोत दिया। सूबे में लगातार हुई इस दूसरी अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश है।

पुलिस ने दोनों युवकों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार और उनके साथ मारपीट करने के आरोप में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

इस मामले में एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया कि, "पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो, साइना बानो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है। फरार वकील खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।"

यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: छेड़खानी के आरोप में दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव; चप्पलों की माला पहनाई, खिलाया मानव मल!
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां
मध्य प्रदेश: छेड़खानी के आरोप में दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव; चप्पलों की माला पहनाई, खिलाया मानव मल!
ग्राउंड रिपोर्ट राजस्थान: जिनके पास खेलने के जूते भी नहीं थे, उन बेटियों ने बढ़ाया देश का मान
मध्य प्रदेश: छेड़खानी के आरोप में दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव; चप्पलों की माला पहनाई, खिलाया मानव मल!
उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com