राजस्थानः सीकर जिले में दलित युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक पुजारी ने मंदिर में दर्शन के लिए आए दलित युवक के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पास के पुलिस थाने में की. पीड़ित ने शिकायत में पुजारी की बेटी पर भी मारपीट और मंदिर से बाहर निकालने का आरोप भी लगाया.
बताया जा रहा है कि वहां के नायकों के मौहल्ले का युवक कुम्हारों के मोहल्ले में स्थित हनुमानजी के मंदिर में दर्शन करने गया था. वहां आरती के समय जैसे ही पीड़ित ने आरती लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तभी मंदिर के पुजारी ने उसका विरोध किया और धक्का मारकर गिरा दिया. इसके साथ ही पुजारी की बेटी भी आ गई और उसने भी पीड़ित के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पीड़ित ने एससी एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज करवायी.
आपको बता दें कि सीकर जिले में दलित युवक के साथ मारपीट व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है. इससे पहले भी एक युवक के बाल बढ़ाने और उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया था.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.