राजस्थान: देशभर में दलितों पर हिंसा बढ़ती ही जा रही है ताजा मामला राजस्थान के सिराणा गांव रोहट जिला पाली का है जहां एक दलित परिवार की दो महिलाओं पर ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये हमला तब हुआ जब घर में केवल एक वृद्ध महिला और उनकी गर्भवती बेटी थी। ठाकुरों द्वारा किए गए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि किस तरह ठाकुर समाज के लोगों ने गर्भवती महिला और उसकी वृद्ध मां पर डंडों और लात-घूसों से हमला किया वहीं इस हमले में वृद्ध महिला के सर में चोट आई और उनकी गर्भवती के शरीर पर कई जगह चोटें आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में करीब 10-12 लोग दलित-मां बेटी को लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में देखा गया कि किस तरह वह लोग गर्भवती महिला की पिटाई कर रहे हैं। वही एक वीडियो में दोनों महिलाएं सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए मदद मां रही है। वहीं एक वीडियो में पीड़िता का बेटा अपनी व्यथा को सबके सामने रख रहा है कि कैसे गांव के ही जातिवादी लोगों ने उसकी मां और गर्भवती बहन को बुरी तरह पीटा।
क्या है पूरा मामला-
दलित परिवार ने बताया कि उनके कब्जे में सुदा यानि (स्टेट अरबन डेवलमेंट एजेंसी) आया हुआ था जिसपर प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा मकान बना हुआ है। वहीं दलित परिवार का कहना है कि ठाकुर समाज के लोग इस पट्टे पर फर्जी तरीके से अपना हक जता रहे हैं। परिवार का आरोप है कि ठाकुर समाज के लोग घर में घुसकर पानी की होद को जेसीबी
द्वारा तोड़ने पहुंचे थे। वहीं दलित परिवार का हुक्का पानी बंद करने और गाँव छोड़ने की धमकी दे रहे थे साथ ही परिवार को पड़ताड़ित कर रहे थे।
वहीं इस पूरे मामले में पर जब The Mooknayak की टीम ने पाली के एएसपी श्रवण से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि इस मामले में SC-ST एक्ट की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पी वहीं पीड़ित महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है और उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हैं जिसके जरिए
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.