“हम जहां रहते थे, वहीं रहेंगे, कोई और दूसरा जमीन नहीं चाहिए।” — पीड़ित महादलित समुदाय के लोग

उपायुक्त से पीड़ित परिवारों ने लगाई गुहार, महादलित परिवारों को पुनः उसी स्थान पर बसाने की कवायद हुई नाकाम, विशेष समुदाय की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
उपायुक्त से पीड़ित परिवारों ने लगाई गुहार, महादलित परिवारों को पुनः उसी स्थान पर बसाने की कवायद हुई नाकाम, विशेष समुदाय की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Published on

उपायुक्त से पीड़ित परिवारों ने लगाई गुहार, महादलित परिवारों को पुनः उसी स्थान पर बसाने की कवायद हुई नाकाम, विशेष समुदाय की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

रांची। "हम जहां रहते थे, वहीं रहेंगे, कोई और दूसरा जमीन नहीं चाहिए," पीड़ित महादलित समुदाय के लोगों ने एक आवाज में पांडू के पुराना थाना परिसर में बुधवार को उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे से गुहार लगाई। उपायुक्त ने जमीन के कागज दिखाने व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इधर, गत मंगलवार को महादलितों को मुरुमातू गांव में बसाने की प्रशासन की कोशिश तब नाकाम हो गई, जब विशेष समुदाय की महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं के हंगामे के चलते पीड़ितों को पुराने थाना भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. इधर, पलामू में महादलितों को उजाड़ने के विवाद से इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं।

उजाड़ी गई जगह पर ही बसाने का हुआ था निर्णय

इससे पहले प्रशासन ने महादलितों को उजाड़ी गई जगह पर ही बसाने का निर्णय लिया था। बसाने से पहले कपड़ा और भोजन भी पीड़ित परिवारों को दिया गया। उजाड़ने के मामले में तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक टीम पांडु के इलाके में कैंप कर रही है। पीड़ितों को पांडु थाना में बुलाया गया था।

50 नामजद, 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ी गई जगह पर बसाने का विरोध करने के आरोप में 50 नामजद, जबकि 500 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि, सरकारी कार्य में बाधा डालने और उजाड़ने के मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, अन्य आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जाने क्या है मामला?

झारखंड के पलामू में एक समुदाय विशेष ने महादलितों के घर उजाड़ कर उनको गांव से भगा दिया था। मामले में पलामू जिला प्रशासन की टीम गत मंगलवार को दोपहर बाद दल बल के साथ पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में पहुंची. यहां महादलित समुदाय के उजाड़े गए लोगों को देखकर विशेष समुदाय की महिलाएं जमा हो गईं और विरोध करना शुरू कर दिया। महिलाओं ने विवादित जमीन को अपने कब्जे में ले लिया और जमीन पर खड़ी हो गईं। विशेष समुदाय की आक्रोशित महिलाओं की मौके पर तैनात जवानों और पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। महिलाओं के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम पीड़ित परिवारों को लेकर एक स्कूल गई। लेकिन यहां स्कूल सुरक्षित नहीं मिला, जिसके बाद पीड़ित परिवारों के लोगों को पांडु थाने के पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया। सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीड़ितों को थाने के पुराने भवन में शिफ्ट किया गया है।

दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज

बता दें कि, पांडु थाना क्षेत्र के मुरुमातु में महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ने के मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि पूरे मामले में मुरुमातु के डॉक्टर गुलाम रसूल और मुखिया मोहम्मद इसरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले महादलित समुदाय के लोगों को उजाड़ने के मामले में 12 नामजद जबकि 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com