नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक में एक दलित परिवार को कथित रूप से सवर्ण के द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जहां दलित युवकों से मारपीट की गई है। मामला बीते माह 3 जून को ककराना गाँव का है, यहां दो दलित भाइयों को पहले कतिथ जातिसूचक अपशब्द कहे और फिर मारपीट की गई। पीड़ित परिवार का कहना है, आरोपी दबंग और उचीं पहुँच वाले है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
दरअसल, दोनों पक्षों में एक पुराने विवाद को लेकर हाल ही में झगड़ा हो गया। पुलिस को से की गई शिकायत में बताया गया है, ककराना गाँव के निवासी मंजीत और पंकज सोमवार शाम 5 बजे के करीब भैंसो को पानी पिलाने के लिए नहर पर गए हुए थे।
वहां पर पूर्व से मौजूद कृष्ण पुत्र करतार सिंह और रामवीर पुत्र हरि सिंह भी भैंसो को पानी पिलाने के लिए आ गए। इस दौरान कृष्ण ने पंकज से विवाद करने लगा। आरोपियों के द्वारा दोनों दलित भाइयों को कतिथ जाति सूचक गालियां दी गई। फिर उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ितों का आरोप था कि, कृष्ण और उसका भाई रामवीर उसे नहर में डुबो कर जान से मार देना चाहते थे। इसके पहले ही वह वहां से भाग निकले।
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि मारपीट करते समय कृष्ण ने कहा कि तुम नीची जाति के लोग हो हमसे नजर मिलाने की हिम्मत कैसे कर रहे हो। यह कहते हुए उन्होंने पीड़ितों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पकड़ कर नहर में डूबा कर मारने का प्रयास किया। किसी तरह जान बचाकर दोनों युवक वहां से भाग निकले।
इससे पहले भी करीब 1 मई 2021 करीब तीन साल पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उस वक्त भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पूर्व में हुए हमले में भी करीब पांच लोगों को चोटें आई थी। जिसमें सुरेंद्र सुपुत्र जय नारायण के दोनों हाथ तोड़ दिए गए थे। और इस हमले में घायल हुए पंकज का भी हाथ तोड़ दिया गया था, साथ ही घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता और कथित गालीगलौज की गई थी। जिसका पुलिस ने मामला दर्ज किया था। रोहतक जिला न्यायालय में उक्त मामला विचाराधीन है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.