हरियाणाः जाट समुदाय ने जमीनी विवाद में दलित परिवार के घर को दीवार से घेरा, कहे जातिसूचक शब्द

Haryana Jaat community walled up Dalit family due to land dispute
Haryana Jaat community walled up Dalit family due to land dispute
Published on

हरियाणाः सोनीपत के केकाना गांव में दलित परिवार पर जाट समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि जाट समुदाय के लोगों ने पीड़ित परिवार की महिलाओं के साथ बत्तमीजी की साथ ही मारपीट की। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने जमीनी विवाद के चलते महिलाओं के साथ मारपीट की है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि जाट समुदाय के लोगों ने उनके घर के आगे करीब नौ इंच की एक दीवार खड़ी कर दी है जिससे परिवार के लोग और पशु घर में ही बंद हो गए हैं.

घर के सामने खड़ी दीवार व टूटी हुई दीवार
घर के सामने खड़ी दीवार व टूटी हुई दीवार

द मूकनायक को पीड़ित परिवार ने बताया कि, हमने दीवार पर स्टेय ले रखी थी और कोर्ट में केस चल रहा था. जाट समुदाय के लोग बोले की स्टेय (भूमि पर निर्माण संबंधी न्यायिक रोक) टूट गई है. 10 दिसंबर 2021 की शाम को आठ बजे वह लोग जेसीबी लेकर आ गए. इस दौरान हम घर पर नहीं थे. घर पर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे थे. घर की महिलाओं ने काफी समझाया कि अभी घर में कोई भी पुरुष नहीं है जो भी बात है वह सुबह करना. लेकिन इस दौरान जाट समुदाय के लोग नहीं रुके और घर के आगे तोड़फोड़ करने लगे. ये सब देखकर घर की महिलाओं ने इस बात का विरोध किया पर उन्होंने किसी भी तरह की कोई बात नहीं सुनी साथ ही महिलाओं को जातिसूचक शब्द और कहा कि तुम ढेड़ हो (एक तरह की गाली)."

महिला के साथ मारपीट करता लाल टी शर्ट में शख्स
महिला के साथ मारपीट करता लाल टी शर्ट में शख्स

इस दौरान विनोद ने बताया कि उनको सरकार द्वारा जो प्लॉट दिया गया था उसपर एक बाथरुम बना था साथ ही एक खुला आंगन था. लेकिन जाट समुदाय के लोगों ने वो सब तोड़ दिया और दीवार खड़ी कर दी. दीवार खड़ी होने के चलते घर के अंदर बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और पशु सभी बंद हो गए हैं. किसी तरह इंसान तो बाहर आ सकता है लेकिन जो घर के जानवार है वह नहीं निकल सकते. विनोद ने बताया कि किस तरह आरोपियों ने अपनी बात को रखने के लिए महिलाओं के साथ मारपीट की साथ ही अपने साथ डंडे तक लेकर आएं. विनोद ने बताया कि इस दौरान आरोपी पक्ष में से किसी ने जान से मारने की धमकी भी दी साथ ही बंदूक से भी डराया.

जेसीबी मशीन
जेसीबी मशीन

पीड़ित ने बताया कि यह मामला साल 2020 से चल रहा है इस दौरान कई बार विवाद हुआ है जिसमें पीड़ित पक्ष को बुरी तरह से पीटा भी गया है. पीड़ितों ने अपनी शिकायत थाने में भी दी लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई इस बात का आरोपी पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लगाया. उनका कहना है पुलिस वाले भी आरोपियों से मिले हुए हैं वह आते हैं और पीड़ितों को ही डरा-धमका कर चले जातें हैं.

आपको बता दे कि, जिस जमीन पर विवाद हुआ वह जमीन सरकारी जमीन बतायी जा रही है. साथ ही सरकार द्वारा प्लॉट दिए गए हैं. फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com