मध्य प्रदेश। इंदौर में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर 21 साल के दलित युवक ने आत्महत्या कर ली। परिवार एफआईआर दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाता रहा, लेकिन एफआईआर दर्ज नई हुई। आत्महत्या के करीब साल भर पुराने मामले में विशेष अदालत ने एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। मृतक के परिवार का आरोप है कि सवर्ण जाति की युवती से अंतरजातीय प्रेम विवाह की इच्छा के चलते पुलिस ने युवक को इस कदर परेशान किया कि उसे अपनी जान देनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में इंदौर के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने शहर के अनुसूचित जाति कल्याण पुलिस थाने को आदेश दिया है कि वह 16 फरवरी 2022 को आकाश बड़िया (21) की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जांच रिपोर्ट कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट निर्धारित समय में पेश करें।
आकाश के परिवार के वकील नीरज कुमार सोनी ने बताया, कोर्ट ने यह आदेश उनके मुवक्किल की दायर शिकायत मंजूर करते हुए हाल ही में दिया। सोनी के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि बीकॉम का छात्र आकाश और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी की इच्छा के चलते 9 फरवरी 2022 को घर छोड़कर चले गए थे। शिकायत के मुताबिक उप निरीक्षक विकास शर्मा खुद को युवती का चाचा बताते हुए नौ फरवरी 2022 को आकाश के घर पहुंचे और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक के परिजनों को धमकाया।
युवक के परिवार का आरोप है कि शर्मा ने 10 फरवरी 2022 को आकाश को चंदन नगर थाने बुलाया और थाना परिसर में खड़ी एम्बुलेंस के पीछे ले जाकर उसकी पिटाई की। शिकायत के मुताबिक उप निरीक्षक ने युवक को धमकी भी दी कि अगर वह युवती से शादी करेगा, तो वह उसे रेप और नशीले पदार्थों के मामलों में फंसा देगा जिससे उसकी सारी जिंदगी जेल में कटेगी। अधिकारियों ने बताया कि आकाश ने 16 फरवरी 2022 को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
आकाश के परिवार के वकील सोनी ने कहा कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में अंग्रेजी की रोमन लिपि में लिखे नोट में कहा था, "सब इंस्पेक्टर विकास शर्मा एंड टीआई ऑफ चंदन नगर थाना..ये दो लोग जिम्मेदार हैं मेरी मौत के।"
उन्होंने बताया कि युवक की आत्महत्या के बाद उसके परिजनों ने इस सुसाइड नोट के आधार पर इन पुलिस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और उप निरीक्षक शर्मा व चंदन नगर थाने के तत्कालीन प्रभारी दिलीप पुरी को पुलिस की विभागीय जांच में ‘‘क्लीन चिट’’ दे दी गई थी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.