पीड़िता के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आक्रोशित परिजन पूरी रात शव के साथ भारी बारिश में थाने के सामने बैठे रहे।
दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला नज़फगढ़ के ज़ाफरपुर थाने का है. जहां एक दलित लड़की के साथ कथित रूप से रेप कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों के अनुसार, युवती 11 मई से लापता थी और 22 मई को लड़की के गुमकशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई, और उसके अगले ही दिन रोहतक में मृतका की लाश मिली. मृतका पेशे से गायिका थी और किसी प्रोग्राम के लिए घर से निकली थी. परिवार का आरोप है कि, मामले में पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई वरना युवती की जान बचाई जा सकती थी. वहीं पीड़ित परिवार शव के साथ थाने के बाहर रातभर कड़ी बारिश के बीच इंसाफ के लिए प्रदर्शन करता रहा.
क्या है पूरा मामला?
मामला नज़फगढ़ के ज़ाफरपुर थाने का है जहां कथित रुप से एक दलित सिंगर के साथ रेप करने उसेक बाद उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि, उनकी बेटी रोहतक किसी प्रोग्राम में गई थी लेकिन देर शाम के बाद जब उससे बात नहीं हुई तो थाने में रिपोर्ट लिखवाने गये. लेकिन थाने में 2-3 चक्कर काटने के बाद गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. "पुलिस मामले में गंभीरता दिखती तो मृतका की जान बचाई जा सकती थी," पीड़िता के परिजन ने कहा।
परिवार ने आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी के साथ रेप कर हत्या की गई है. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
किसी प्रोग्राम के लिए लड़की गई थी रोहतक
मृतका की बहन बताती हैं कि, उनकी बहन 11 मई को एक प्रोग्राम में शामिल होने गई थी और उसके साथ उसके 2 दोस्त भी थे. देर शाम जब बहन का फ़ोन नहीं मिला तो उनके साथ गये दोस्त को फ़ोन मिलाया जिसने बहन के साथ होने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद उसका फ़ोन भी बंद आने लगा.
मृतका की बहन आगे बताती हैं कि जब हमें कुछ गलत होने की आशंका हुई तो हमने थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के 2-3 दिन थाने के चक्कर लगवाते ही निकाल दिये, और बाद में जाकार गुमशुदा की रिपोर्ट तो लिखी लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की. वह आरोप लगाती हैं कि, पुलिस ने उनकी बहन को खोजने की कोशिश नहीं की। "अगर वक़्त रहते पुलिस कार्रवाई करती तो मेरी बहन की जान बचाई जा सकती थी. पुलिस मेरी बहन के साथ गये दोस्तों को भी बचाने की कोशिश कर रही है उनके घरवालों से भी कोई पुछताछ नहीं कर रही है," बहन ने द मूकनायक से कहा।
शव के साथ थाने के बाहर रातभर बैठे रहे परिजन
पीड़ित परिवार और भीम आर्मी के कार्यकर्ता रातभर बारिश के बीच ज़ाफरपुर थाने के बहर शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करते रहे. परिवार का आरोप है कि, सबसे पहले बेटी का गैंगरेप हुआ फिर हत्या की गई. परिवार का कहना है कि देश की राजधानी में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है क्योंकि हम दलित हैं. लेकिन हम न्याय लेकर ही यहां से जाएंगे.
वहीं मामले को लेकर एसआई विकास, (रोहतक , हारियाणा) ने कहा कि, उन्हें 22 मई की शाम भैनी-भरों गांव के पास एक क्षत-विक्षत शव मिला था और उस समय इसकी पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में, उन्हें पता चला कि इस मामले में जफरपुर थाना, दिल्ली में धारा 365 आईपीसी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद शव की पहचान एक हरियाणवी गायक के रूप में की गई थी. अब मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.
पूरी घटना पर ज़ाफरपुर पुलिस ने बताया कि, मामले में हरियाणा के महम से एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होनें मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों ने महिला की हत्या की साजिश रची और म्यूजिक वीडियो बनाने के बहाने उसे रोहतक बुलाया गया. मामले में एक आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया गया है, जो 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.