बात हम आंकड़ों की करें तो भारत में बलात्कार महिलाओं के खिलाफ चौथा सबसे आम अपराध माना जाता है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की 2019 की सालना रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में बलात्कार के 32 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, यानी हर रोज औसतन 88 मामले दर्ज हुए. एनसीआरबी के मुताबिक, 2018 में 51.9 फीसदी दुष्कर्म पीड़िताएं (17,636) 18 से 30 आयुवर्ग की थीं, 18 प्रतिशत (6,108) की उम्र 30 से ज्यादा और 45 वर्ष से कम थी, 2.1 फीसद (727) की उम्र 45 से ज्यादा और 60 वर्ष से कम थी जबकि 0.2 प्रतिशत (73) की उम्र 60 साल से ज्यादा थी. इन आंकड़ों को देख आप समझ सकते हैं कि भारत में महिलाओं की स्थिति क्या है.