रिपोर्ट- अजहरूद्दीन/दिलीप सोलंकी
मृतक छात्र इन्द्र मेघवाल के चाचा गंभीर रूप से हुए घायल, जोधपुर किया रेफर, एमडीएम अस्पताल में भर्ती
जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के सियाणा थाना क्षेत्र में गत मंगलवार को घात लगाकर बैठ कथित जातिवादी गुंडों ने मृतक छात्र इंद्र मेघवाल के चाचा मोटाराम मेघवाल पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। घटना के समय पीछे चल रहे इंद्र के पिता देवाराम मेघवाल ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय दोनों रानीवाड़ा पुलिस वृत्ताधिकारी से मिलने जा रहे थे। जालौर जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मोटाराम की हालत नाजुक होने पर बुधवार को चिकित्सकों ने उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया, जहां उनको एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एमडीएम ट्रॉमा सेंटर परिसर में मीडिया से बात करते हुए मृतक छात्र इंद्र मेघवाल के पिता देवाराम मेघवाल ने बताया कि "गांव के राजपूत समाज के दूसरे सदस्यों पर मेरे परिवार से कोई वास्ता नहीं रखने का दबाव बना रहे थे। वहीं मुझको भी लगातार धमकियां दी जा रही थीं। घटना वाले दिन हम सुराणा चौकी जा रहे थे। वो मुझको मारने आए थे, लेकिन मेरा भाई मोटाराम मेघवाल आगे था तो उसपर हमला कर दिया।" पीड़ित ने डूंगरसिंह पुत्र सुजानसिंह व झालमसिंह पुत्र विजयसिंह व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है।
यह घटना है हमले की वजह
जालौर जिले के सुराणा गांव में छात्र इन्द्र मेघवाल की सवर्ण शिक्षक के लिए रखे गए पानी की मटकी छू लेने के बाद हुई पिटाई से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को लेकर दलित समाज आंदोलित हो गया था। प्रकरण के शांत होने के बाद से मृतक इंद्र मेघवाल के परिजनों को लगातार धमकियां मिल रही थीं। वहीं गांव के लोगों पर परिवार से कोई वास्ता नहीं रखने का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ितों ने इसकी सूचना लिखित में जिला पुलिस अधीक्षक जालौर को दी, लेकिन पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई। इधर, ताक में बैठे बदमाशों ने गत मंगलवार को मोटाराम मेघवाल व देवाराम पर हमला कर दिया।
घायल मोटाराम मेघवाल ने मीडिया को बताया कि "घटना के वक्त मैं अपने भाई से थोड़ा आगे चल रहा था। हमलावरों ने हथौड़े व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मेरी जेब में 23 हजार रुपएं थे, वो निकाल लिए। हमलावारों ने कहा देवाराम के वहां क्यों जाते हो। उसके साथ चलते हो। मैंने बोला मेरा भाई है। फिर उन्होने कहा मार देंगे व धमकियां दीं।"
पूरे मामले में जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने कहा कि पुरानी रंजिश का मामला है। पहले दोनों पक्षों के बीच क्रास केस हुए थे। इसी बात को लेकर ये हमला हुआ है। एसी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी हैै। ये मामला इन्द्र मेघवाल से जुड़ा नहीं है।
पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जालौर पुलिस अधीक्षक खुद ये बात स्वीकार कर रहे हैं कि इन्द्र मेघवाल के पिता ने एसपी दफ्तर में आकर शिकायत की थी कि उसे धमकी दी जा रही है। इस मामलें में सायला थानाधिकारी को लिखित में आदेश भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.