यूपी: युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका, विरोध करने पर पिटाई!

सरायअकिल कोतवाली के जुगराजपुर गांव की घटना, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर हुई दर्ज.
यूपी: युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका, विरोध करने पर पिटाई!
Published on

कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले के सरायअकिल क्षेत्र में युवक को मंदिर में प्रवेश पर रोका गया। युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई। आरोप है कि उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए मंदिर से भगा दिया गया। इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। युवक मामले को लेकर कोर्ट गया। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो सका है।

मूकनायक को सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी फूलचंद्र सरोज ने बताया -"पड़ोसी रामभवन के घर पिपरी कोतवाली के मैनापुर गांव के विंदेश्वरी प्रजापति का अक्सर आवागमन बना रहता है। 17 मार्च की सुबह वह पड़ोस में बने बजरंगबली के मंदिर में पूजा करने गया था। वहीं, मंदिर के चबूतरे पर विंदेश्वरी अपने चार अन्य साथियों के साथ बैठकर ताश खेल रहा था। इस पर उसने रास्ते से विंदेश्वरी को हटने के लिए कहा।"

आरोप है कि इससे नाराज विंदेश्वरी ने गाली-गलौज करते हुए मंदिर में घुसने से रोक दिया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई की। आरोप है उसने तमंचे से फायरिंग भी की। पीड़ित की तहरीर के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दलित उत्पीड़न मामले में चार पर केस

जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने कोतवाली में अपने साढू के लड़के को गांव के ही चार लोगों पर मारने पीटने और जाति सूचक शब्दों के साथ गली देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव परमानन्दपुर निवासी व्यक्ति ब्राम्हचारी ने पुलिस को तहरीर देकर गुहार लगाया कि उसके साढू का लड़का प्रिंस अपने साथी आनंद के साथ दोपहिया वाहन से गांव से ही कोल्ड्रिंक लेकर आ रहा था। रास्ते में गांव के ही युवक अलोक सिंह, लकी सिंह और रौनक सिंह ने उसे रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां दीं और पिटाई की। जानकारी मिलने पर ज़ब वह बचाने के लिए गया तो उसे भी अपशब्द कहते हुए पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी: युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका, विरोध करने पर पिटाई!
उदयपुर : सवर्ण महिलाओं ने दलित महिला को मंदिर में पूजा करने से रोका, बाद में हाथ जोड़ मांगी माफी
यूपी: युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका, विरोध करने पर पिटाई!
राजस्थान: दलित युवक की बारात में घुड़चढ़ी से रोका, मंदिर पर भी जड़ा ताला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com