राजस्थान: घर से उठाकर दलित युवक की हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

जाँच करती एफएसएल टीम / फोटो- अजरुद्दीन, द मूकनायक
जाँच करती एफएसएल टीम / फोटो- अजरुद्दीन, द मूकनायक
Published on

मृतक ट्रक ड्राइविंग व चारा सप्लाई का करता था काम

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। युवक को सोमवार शाम कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। हत्यारों ने शव के हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया था। हत्या से नाराज लोगों ने हत्यारों को नहीं पकड़ने तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके पर चार थानों की पुलिस तैनात की गई है। मामला बाड़मेर के कल्याणपुर थाना इलाके का है।

पुलिस ने बताया कि, मृतक का नाम तगाराम मेघवाल है। कल्याणपुर के रहने वाले मेघवाल की उम्र 32 साल है। घरवालों के मुताबिक, सोमवार को तगाराम बैंक से रुपए निकालकर लाया था। शाम को वगताराम पटेल और अन्य लोग उसे किडनैप कर ले गए।

आक्रोशित परिजन व ग्रामीण / फोटो- अजरुद्दीन, द मूकनायक
आक्रोशित परिजन व ग्रामीण / फोटो- अजरुद्दीन, द मूकनायक

गौरतलब है कि, मंगलवार सुबह बाड़मेर जिले के कल्याणपुर से सितली गांव जाने वाली सड़क किनारे शव को देखकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर सम्बंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। नाराज गांव व समाज के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने पर अड़ी हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि, रात को युवक का किडनैप हुआ इसकी कोई सूचना नहीं मिली।

मामले को बढ़ते देख चार थाने की पुलिस तैनात की गई. वहीं एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। एडीशनल एसपी नितेश आर्य परिवार और समाज के लोगों समझाइश कर रहे हैं। मौके पर समदड़ी, पचपदरा, भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र किए

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए हैं। एडीशनल एसपी परिवार और समाज के लोगों से समझाइश कर रहे हैं। मौके पर समदड़ी, पचपदरा, मण्डली, कल्याणपुर थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

बैंक से रुपए निकालकर लाया था 

घर वालों का कहना है कि, तगाराम बैंक से रूपए निकालकर लाया था। शाम को वगताराम व अन्य लोग तगाराम को किडनैप कर ले गए। सुबह हमें सूचना मिली की तगाराम का शव सड़क किनारे पड़ा है।

घर का एकमात्र सहारा था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, दलित युवक तगाराम कल्याणपुर में ट्रक ड्राइविंग व चारा सप्लाई का ही काम करता था। उसके घर में बुजुर्ग माता-पिता और भाई, पत्नी व 3 बच्चे हैं। युवक के भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। ऐसे में घर में कमाने वाला वह इकलौता व्यक्ति था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com