राजस्थान : बकरी चराने पर दलित पर जानलेवा हमला

राजस्थान : बकरी चराने पर दलित पर जानलेवा हमला
Published on

भारत में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी मूछ रखने पर तो कभी घोड़ी चढ़ने पर दलितों के साथ मारपीट के मामले अकसर हमारे सामने आते रहते हैं। राजस्थान के जैसलमेर से दबंगो द्वारा एक दलित युवक पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला सामने आया है। घटना की फोटोज ट्विटर पर वायरल हो रही है। जैसलमेर के सांगड़ थाना क्षेत्र के मेघा गांव की इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन सभी आरोपी अभी भी फरार हैं।

दलित युवक का नाम दिनेश कुमार है जिसका अपहरण कर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि महज़ बकरी चराने पर गांव के दबंग विक्रम सिंह और महेंद्र सिंह ने दिनेश की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। युवक को इलाज के लिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित की शिकायत पर राजस्थान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिंदी न्यूज़ 18 की एक खबर के मुताबिक दिनेश ने पुलिस को बताया कि "बीते बुधवार सुबह करीब 11 बजे वो अपने गांव मेघा के पास बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो युवक विक्रम सिंह व महेंद्र सिंह गाड़ी में आए और मुझे वहां बकरियां चराने से मना किया। मैं कुछ बोलता उससे पहले ही उन्होंने मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद मुझे अपनी गाड़ी में डालकर थोड़ी दूर ले गए"

दिनेश ने पुलिस को आगे बताया कि- "मुझे लोहे के किसी हथियार से विक्रम और महेन्द्र सिंह ने बहुत मारा। मैं चिल्लाया जिस पर वहीं पास में मौजूद गांव के ही एक युवक सुरेश ने मेरी चीख सुनी। सुरेश मुझे बचाने के लिए आया। उसके आने के बाद दोनों युवकों ने मुझे छोड़ा। अगर सुरेश मौके पर आकार मुझे नहीं बचाता तो वो मुझे जान से मार देते. मैं हमले से बेहोश हो गया था। सुरेश ने मेरे परिजनों को बुलाया और मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया। हमने सांगड़ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com