तेलंगाना: ऊंची जाति की लड़की से किया प्रेम, परिवार के मारपीट से तंग दलित युवक ने की आत्महत्या!

दलित युवक एक निजी कॉलेज में बीकॉम के अंतिम वर्ष का छात्र था। वह लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, जबकि लड़की के परिवार ने जातिगत मतभेदों के कारण इसका कड़ा विरोध किया था।
आत्महत्या/सांकेतिक फोटो
आत्महत्या/सांकेतिक फोटोफोटो- हस्साम ताज्जुब, द मूकनायक
Published on

हैदराबाद: मंगलवार को कुकटपल्ली क्षेत्र में 22 वर्षीय दलित युवक काकी सुनील ने अपने घर पर ख़ुदकुशी कर ली। यह घटना उस लड़की के परिवार के सदस्यों द्वारा की गई हिंसक मारपीट के बाद हुई, जिसके साथ वह रिलेशनशिप में था।

सुनील, एक निजी कॉलेज में बीकॉम के अंतिम वर्ष का छात्र था। वह लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, जबकि लड़की के परिवार ने जातिगत मतभेदों के कारण इसका कड़ा विरोध किया था।

कुकटपल्ली के स्टेशन हाउस ऑफिसर एम मुथु के अनुसार, लड़की की मां, भाई और चचेरे भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ-साथ एससी/एसटी के खिलाफ अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और आगे की जांच जारी है।

घटना सोमवार रात को सामने आई जब सुनील और उसके दोस्त निज़ामपेट में एक शराब की दुकान पर गए। लड़की का भाई और चचेरा भाई उसी स्थान पर थे, जहाँ उनकी मुलाकात सुनील से हुई और गुस्से में आकर उन्होंने उस पर बीयर की बोतलों से हमला कर दिया।

बाद में, वे लड़की की माँ के साथ सुनील के घर पहुँचे और उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मारपीट और लगातार उत्पीड़न से बेहद दुखी होकर सुनील ने उसी रात आत्महत्या कर ली।

आंध्र प्रदेश से आकर बसा सुनील का परिवार कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत शमशीगुड़ा में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद सुनील ने उसके साथ संबंध बनाए रखा और वे फोन के जरिए संपर्क में रहे। दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था, लेकिन संबंध कायम रहे, जिसके कारण दुखद घटनाएं सामने आईं।

आत्महत्या/सांकेतिक फोटो
UP: छह वर्षीय दलित बच्चे को कथित तौर पर शौचालय साफ करने के लिए किया गया मजबूर!
आत्महत्या/सांकेतिक फोटो
राजस्थान की ये आदिवासी ड्रोन पायलट कभी डर-डरकर चलाती थी साइकिल, अब दक्षता से उड़ाती है ड्रोन!
आत्महत्या/सांकेतिक फोटो
न सुप्रीम कोर्ट बड़ा है, न ही हाई कोर्ट, संविधान सर्वोच्च: शीर्ष अदालत

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com