मध्य प्रदेशः पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठने पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा, आरोपी बोले- हमारे सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे की

मध्य प्रदेशः पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठने पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा, आरोपी बोले- हमारे सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे की
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश में अक्सर दलितों के साथ छुआछूत के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। एक ऐसी ही घटना प्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आई है। दरअसल सवर्ण जाति के लोगों को दलित व्यक्ति का उनके सामने कुर्सी पर बैठना नागवार गुजरा और उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले के मटगुआन थाना क्षेत्र के चौका गांव में 30 वर्षीय दलित व्यक्ति पंचायत आफिस पहुंचा। कुछ समस्या को लेकर वह कार्यालय के अंदर गया और कुर्सी पर बैठ गया। बस इतनी सी बात पर जातिगत भेदभाव की मानसिकता वाले लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पीडि़त की पत्नी ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठने के बाद रोहित सिंह ठाकुर ने उनके पति की पिटाई कर दी। पत्नी का आरोप है कि दलित के कुर्सी पर बैठने को लेकर रोहित ने आपत्ति जताई। वहीं कहा कि उनके सामने एक छोटे जाति का व्यक्ति कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ ठाकुर ही कुर्सी पर बैठेंगे। छोटी जात के लोग हमारे सामने कुर्सी पर नहीं बैठ सकते।

पीडि़त की पत्नी ने बताया कि शनिवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद गत रविवार शाम को आरोपी अन्य लोगों के साथ उनके घर पहुंचा और फिर से पति के साथ मारपीट की। हमले में पीडि़त के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के साथ हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। जिला अस्पताल में पीडि़त का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कुर्सी पर बैठने के विवाद का किया खंडन

मामले में बिजावर के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी रघु केसरी ने कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित की पिटाई के दावे का खंडन किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीडि़त और आरोपित के बीच आपसी दुश्मनी के कारण यह मारपीट हुई। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में द मूकनायक ने मप्र राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार से बातचीत की, उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। छत्तरपुर पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी करता हूँ। उन्होंने कहा अभी तक कोई शिकायत आयोग को नही मिली है। लेकिन हम इस मामले में पुलिस को जांच कराने के निर्देश देंगे।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com