मध्य प्रदेश। एमपी के खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में अपना मकान नहीं बेचने पर एक बुजुर्ग दलित महिला को दो घण्टे तक रस्सी से बांधकर पीटा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसको दलित होने के कारण पड़ोस में नहीं रहने देना चाहते हैं।
एमपी में खरगोन के सनावद थाना क्षेत्र में हीरापुर गांव पड़ता है। इस गांव में सुमन रहती हैं। सुमन के मुताबिक, 3 फरवरी 2023 को पड़ोस में ही रहने वाले गणेश यादव, उसकी पत्नी और मां ने मिलकर अपशब्द कहे, बाद में घर में घुसकर हाथ पैर बांधा और उसके साथ मारपीट की।
3 फरवरी 2023 को हुई यह घटना में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
दलित महिला के परिजन राजू कनाडे ने बताया, "गणेश यादव और उनका परिवार सुमन बायी के पड़ोस में ही रहता है। वह इनका घर जबरन खरीदना चाहता है। शुक्रवार के दिन गणेश और उसके परिजनों ने सुमन बायी के साथ झगड़ा किया। बाद में सुमन बायी का हाथ पैर बांधकर उन्हें बुरी तरह से पीटा।"
सुमन बायी के बेटे विजय ने बताया, "सभी आरोपी अक्सर धमकी देते रहते हैं। आरोपी कहते हैं वह उनके परिवार को अपने पड़ोस में रहने नहीं देंगे क्योंकि हम दलित हैं और वे यादव हैं।"
विजय ने आगे बताया, "हमने इसकी रिपोर्ट सनावद थाने में दी, लेकिन हमें वहां से न्याय नहीं मिला, इसलिए हम खरगोन में पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे।"
पीड़ित महिला का आरोप है कि, "आरोपियों ने मुझे जाति सूचक शब्द कहे और अपमानित किया। वे कहते हैं कि दलितों को पड़ोस में नहीं रहना चाहिए। मैं अपने घर में अकेली रहती हूं। गणेश यादव और उसकी पत्नी और मां ने मेरे साथ मारपीट की। मेरे हाथ पैर बांध दिए और मुझे मारते रहे। तीन घंटे तक मेरे हाथ बंधे रहे। जब पुलिस पहुंची तो उसके बाद पुलिस ने मेरे हाथ खोले। मारपीट से मेरी हालत खराब हो गई। मेरे परिजनों ने पानी पिलाकर मुझे होश में लाया।"
पीड़िता ने बताया कि वह शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया, "सनावद थाने के ग्राम हीरापुर में पड़ोसियों के विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी। इसकी रिपोर्ट पर एससी/एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया जा रहा है। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.