उत्तर प्रदेश। कौशांबी जिले के मंझनपुर इलाके में एक दलित महिला की खम्बे में बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को जिन्दा जलाने की कोशिश की गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा होने लगे, तब भीड़ को अपनी तरफ आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता के चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के अन्य स्थानों पर भी जख्म के निशान मौजूद हैं।
पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला को अस्पताल इलाज के भेजा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पूरा मामला कौशांबी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर का है। मंझनपुर के हाजीपुर पतौना गांव निवासी उर्मिला सोनकर के पति ज्ञानचंद सोनकर लुधियाना में लोहे की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, और उर्मिला अपने बच्चों सहित गांव मे रह कर उनकी परवरिश व उन्हें पढ़ाती है।
आरोप है कि शनिवार की शाम उर्मिला के बच्चे गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान पड़ोस के रहने वाले एक लड़के से उसके बच्चे का विवाद हो गया। लेकिन आस पास मौजूद लोगों की सूझबूझ से मामला शांत करा दिया गया। द मूकनायक ने उर्मिला से बातचीत की। उर्मिला ने बताया कि, "क्रिकेट को लेकर लड़ाई हुई थी। विवाद खत्म हो गया था। मैंने बच्चों को बकरी चराने के लिए भेज दिया था। विवाद खत्म हो जाने के रात करीब 10 बजे अपने बच्चों को खाना पीना करा कर सोने जा रही थी। इसी बीच पड़ोसी युवक गांव के आधा दर्जन युवक के साथ उसके घर में दीवार फांद कर घुस आये। आरोपियों के पास लाठी-डंडे मौजूद थे। उन्होंने मारना पीटना शुरू कर दिया।"
आरोप है कि, जब बच्चों को बचाने उर्मिला सोनकर निकली तब बीच बचाव के दौरान आरोपी युवकों ने महिला को पकड़ कर उसकी डंडे से पिटाई कर उसे बिजली के पोल से बांध दिया. हमलावर युवकों ने बिजली के पोल से बंधी उर्मिला पर ज्वलनशील तेल डाल दिया। महिला की चीख व शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठा होने लगी। भीड़ देख आरोपी युवक पीड़ित महिला को पोल में बंधा छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित ग्रामीणों की मदद से आजाद होकर महिला थाना पुलिस के पास पहुंची।
इस मामले में थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने द मूकनायक को बताया कि, दोनों पक्षों में पानी को लेकर विवाद हुआ था। यह दो महिलाओं की लड़ाई का मामला है। दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.