उत्तर प्रदेश। बहराइच जिले में दलित महिला की पिटाई का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में चार लोग महिला को लाठी डंडों से पीट रहे हैं। महिला जमीन पर बेसुध पड़ी हुई है। पिटाई के दौरान महिला को गम्भीर चोटें आई हैं। महिला का सिर फट गया है, उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दलित दम्पति द्वारा मकान बनाने को लेकर हुआ। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
यूपी के बहराइच पयागपुर क्षेत्र में मोहम्मदपुर ककहरा गांव निवासी तारावती के अनुसार, "मैं 4 मार्च 2023 को अपने घर पर बैठी थी। इस दौरान सुबह लगभग 9 बजे संतोष कुमार मिश्रा मेरे घर आये। मेरा घर बन रहा था। उनका विरोध था कि मैं उनके बराबर अपना बड़ा मकान बनवा रही थी। दीवार बनाने की बात को लेकर वह मेरे घर आये और मुझे जातिसूचक गालियां देने लगा। मैंने इसका विरोध किया।"
तारावती आगे बताती हैं, "मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वह हाथापाई करने लगा। मैंने इसका विरोध किया। उसने आवाज देकर गांव के ही मुन्नी लाल, धर्मेंद्र और मुनीजर को बुला लिया। सभी लाठी डंडा लेकर आ गए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मैं बेसुध होकर गिर गई। मेरा सिर फट गया। सिर से खून बह रहा था।"
दलित दंपत्ति के समर्थन में भीम आर्मी की टीम भी उतर आई है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात की और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में पयागपुर थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 504 506 एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत नामजद 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें संतोष कुमार मिश्रा, मुन्नीलाल, धर्मेंद्र, मुनीजर, का नाम शामिल है। घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बहराइच जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी पयागपुर आलोक कुमार राय ने बताया, "इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी 4 मार्च जबकि एक अन्य की गिरफ्तारी 5 मार्च को की जा चुकी है। एक अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.