उत्तर प्रदेश: दलित सफाई कर्मी को बन्धक बनाकर बेरहमी से पिटाई, सिर की हड्डी और गर्दन टूटी, हुई मौत

सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
Published on

उत्तर प्रदेश। कानपुर जिले में रावतपुर क्षेत्र में गेस्ट हाउस से सफाई कर्मी द्वारा नौकरी छोड़ने से नाराज मालिक तेजस प्रताप सिंह चौहान व उसके साथियों ने अपरहण कर लिया। उसे गेस्ट हाउस में बन्धक बनाये रखा। गेस्ट हाउस में पले कुत्तों से कटवाया। जब मन नहीं भरा तो बेस बॉल से सिर पर कई हमले किये जिस से सिर की हड्डी और गर्दन टूट गई और खून का रिसाव हुआ और वह कोमा में चला गया। अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में सोमवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिटाई में इस्तेमाल किया गया बेस बॉल बैट व उसे अगवा करने वाली काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के एम-ब्लॉक कच्ची मड़ैया पड़ता है। इसी क्षेत्र में बिट्टी रहती हैं। बिट्टी अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती हैं। बिट्टी ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "मेरे पति बिट्टू वाल्मीकि (50) काकादेव के एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी थे। 6 सितंबर 2023 को वह देर रात अस्पताल से अपने सुपरवाइजर हिमांशु के साथ बाईक से घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते मे स्वराज इंडिया स्कूल के पास उन्हें तेजस व तीन चार लोगों ने उतारकर पीटना शुरू कर दिया।"

बिट्टी द मूकनायक प्रतिनिधि से रोते हुए बताती हैं, "मेरे पति 3 माह पहले प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस में काम करते थे। पैसा कम होने के कारण उन्होंने वहां नौकरी छोड़ दी थी। जिसके बाद से गेस्ट हाउस का मालिक उन्हें लगातार धमका रहा था। वह वापस काम करने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन वह वहां पिछले कई सालों से काम कर रहे थे। पैसा भी नहीं बढ़ाया गया था। इस कारण उन्होंने दोबारा काम करना नहीं चाहते थे। इससे नाराज होकर गेस्ट हाउस के मालिक ने साजिशन ऐसा किया। मेरे पति की पिटाई के बाद गेस्ट हाउस के मालिक तेज प्रताप (28) अपने साथी शिवा शर्मा (29), मनोज चौहान व ओम प्रकाश शुक्ला उन्हें काले रंग की फार्चुनर में बैठाकर के गेस्ट हाउस ले गए। गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर गेस्ट हाउस में पले कुत्तों से कटवाया (निशान बिट्टू के बाएं हाथ की बाजू पर मिले) था। रातभर बेस बॉल बैट और लात घूसों से पिटाई की। इससे उनकी गर्दन और सिर की हड्डी टूट गई।"

बिट्टी आगेद मूकनायक को बताती है, "जब वह बहुत घायल हो गए तो उन्हें मरा हुआ समझकर लोग उन्हें तिकोना पार्क के पास अपार्टमेंट के बाहर फेंक कर चले गए। जब हमें जानकारी मिली तो हमने उन्हें हेलट में भर्ती कराया, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई थी।"

आधा दर्जन रगड़ और चोटों के निशान

बिट्टू का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर प्रहार से हड्डी टूटने से कोमा में चले जाने के बाद मौत होने की पुष्टि हुई है। शरीर पर आधा दर्जन रगड़ और चोटों के निशान भी मिले। बाजू में किसी जानवर के काटने के निशान मिले। ऐसे में आशांका है कि तेजस ने बिट्टू को घसीट-घसीटकर पीटा और अपने कुत्तों से भी कटवाया था।

क्या हुई कार्रवाई?

पुलिस ने बिट्टू के जीवित अवस्था में ही तेजस व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। सोमवार को दर्ज मुकदमे को पुलिस ने हत्या व एससीएसटी एक्ट में तरमीम करते हुए तेजस प्रताप के साथियों की पहचान की। शाम को चारों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-

सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: दवाई, पेट्रोल, खाद्य सामग्री की कमी से जूझ रहा ट्राइबल बाहुल्य चुराचांदपुर, सप्लाई चेन ब्रेक
सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
मणिपुर में सेना और पुलिस से लूटे गए हथियारों से हिंसा की आशंका!
सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
सफाई कर्मी बिट्टू वाल्मीकि के परिजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com